सवाईमाधोपुर। एक उपभोक्ता हरिप्रसाद ने बिजली मित्र एप एवं डिजिटल माध्यम से मात्र 88 रुपए का बिजली बिल जमा कराया और लॉटरी से उसे 5 हजार रुपए मिले। विद्युत बिलों के बिजली मित्र एप एवं ऑन लाईन डिजीटल माध्यम से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं में से 100-100 उपभोक्ताओं के चयन के लिए शनिवार को निगम द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में प्रोत्साहन योजना की लाटरी निकाली गई।
जयपुर डिस्कॉम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर. जी. गुप्ता ने बताया कि माह जुलाई 2018 में बिजली मित्र एप के माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान करने वाले 1228 उपभोक्ताओं में से कम्प्यूटरीकृत लाटरी द्वारा 100 उपभोक्ताओं का चयन किया गया और कुल 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि को उनके आगामी बिलों में समायोजित कर दिया जाएगा। इस लॉटरी में एक ऐसे उपभोक्ता का भी चयन हुआ है जिसने बिजली मित्र एप के द्वारा जुलाई माह में मात्र 88 रुपए का बिजली बिल जमा कराया था।
उन्होंने बताया कि भोपाल नगर, सवाई माधोपुर के घरेलू विद्युत उपभोक्ता हरी प्रसाद ( के. नम्बर 210815011809 ) ने जुलाई माह के 88 रुपए के बिजली बिल का बिजली मित्र एप से भुगतान किया और शनिवार को लॉटरी निकाली गई। कम्प्यूटरीकृत लॉटरी में चयनित होने से प्रोत्साहन के राशि के रूप में पांच हजार रुपए की राशि को उनके आगामी बिलों में समायोजित कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही जुलाई 2018 में बिजली बिलों का आन लाईन डिजीटल माध्यम से भुगतान करने वाले 309514 उपभोक्ताओं में से कम्प्यूटरीकृत लाटरी द्वारा 100 उपभोक्ताओं का चयन किया गया और इन चयनित 100 उपभोक्ताओं को देय 2 लाख 12 हजार 802 रुपए की प्रोत्साहन राशि को उनके आगामी बिलों में समायोजित कर दिया जाएगा।
|