बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस ने रविवार को बूथ जिताओ-भ्रष्टाचार मिटाओ संकल्प पैदल मार्च की शुरूआत करते हुए केन्द्र और प्रदेश की सरकारों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व महापौर एवं पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद, बीकानेर पश्चिम (ए) ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा के नेतृत्व मे वार्ड 10,11,12 के अंतर्गत आने वाले बूथ क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च दाऊजी मन्दिर से कोटगेट होते हुए सादुल सर्किल तक पूर्व और पश्चिम विधानसभा के चारों ब्लॉकों का यह सामूहिक पैदल मार्च था।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। ये झूठी और जुमलों की सरकारें हैं। इनकी गलत नीतियों से हर वर्ग दुखी हो गया है। पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने कहा कि भाजपा की कथनी ओर करनी मे फर्क है, जबकि कांग्रेस सभी 36 जातियों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। देश की एकता और अखंडता को कायम रखने वाली पार्टी
पैदल मार्च में ब्लॉक अध्यक्ष मगन पाणेचा, आनन्द सिहं सोढा, पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी, मजीद खोखर, बाबू जयशंकर जोशी, हीरालाल हर्ष, राजेश आचार्य, राजेश भोजक, जितेंद्र, अता हुसैन, इस्माईल खिलजी, हुसैन कुरैशी, नन्द लाल जावा, नितिन वत्सस आदि शामिल थे।
मदहोश होने के लिए रोजाना खर्च करते हैं 15.50 करोड़ रुपए, चुनाव आ गए तो…
भाजपा के दिग्गज नेता को बंदूक से गोली मारकर स्वागत करने की धमकी