








बीकानेर Abhayindia.com सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली शहरी क्षेत्र की बालिकाओं को जल्द ही
साइकिलें मिलेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है।
ग्रमीण क्षेत्र में वितरण शुरू हो गया है, अगले सप्ताह तक बीकानेर के शहरी क्षेत्र की स्कूलों में भी साइकिल वितरण होने की उम्मीद की जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ङ्क्षसह भाटी ने अभय इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि इस बार दो सत्र 2020-21 और 2021-22 की साइकिलें प्रदान की जाएगी। इसमें कक्षा नौवीं की छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाती है। शहरी क्षेत्र में राजकीय फोर्ट स्कूल में साइकिलें तैयार हो रही है।
जल्द ही इसका वितरण शुरू हो जाएगा। जिले में 2020-21 के लिए 10 हजार 479 साइकिल और 2021-22 की 11 हजार 159 साइकिलें तैयार हो रही है। इस बार कुल 21 हजार 638 साइकिलों का वितरण होना है। भाटी ने बताया कि इस बार दो सेन्टर नोखा और बीकानेर की फोर्ट स्कूल में थोड़ी देरी से साइकिलें आई है। वहां पर अभी तैयार हो रही है। भाटी के अनुसार जिले में अब तक 10 हजार 489 का वितरण किया जा चुका है। अगले सप्ताह में शहरी क्षेत्र की बालिकाओं भी साइकिलें मिल जाएगी।





