








बीकानेर abhayindia.com कोरोना की संकट की घड़ी में जहां शिक्षा विभाग छात्रों के लिए तरह-तरह के ऑनलाइन नवाचार कर उनको घर पर ही पढ़ाने का प्रयास कर रहा है वही सरकारी शिक्षक भी इन प्रयासों को छात्रों तक बेहतरीन तरीके से पहुंचाने में पीछे नहीं है।
राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं महत्वपूर्ण कार्यक्रम शिक्षा दर्शन, स्माइल, शिक्षा वाणी व आओ घर पर सीखे जैसे नवाचारों को छात्रों तक अपने मोबाइल ऐप से पहुंचाने का काम कर रहे हैं बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी। इनके इन मोबाइल ऐप द्वारा सरकार के प्रयासों को सहारा तो मिला ही है साथ में छात्रों को सभी शिक्षण सामग्री एक ही जगह पर मिलने से पढ़ने में आसानी होती है।
शिक्षा दर्शन कार्यक्रम द्वारा टीवी के माध्यम से छात्रों को शिक्षण करवाया जाता है वही स्माइल कार्यक्रम द्वारा व्हाट्सएप पर विभिन्न विषयों की शैक्षिक सामग्री सभी कक्षाओं हेतु सेंड की जाती हैं। लेकिन कई बार तकनीकी समस्याओं के कारण अगर छात्र किसी दिन की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं तो वह इन मोबाइल ऐप द्वारा अपनी पिछली कक्षाओं का रिवीजन आसानी से कर सकते हैं। शिक्षा दर्शन मोबाइल ऐप की खूबियों में डीडी राजस्थान का लाइव प्रसारण शिक्षा दर्शन कार्यक्रम के वीडियो लेशन, शिक्षा वाणी कार्यक्रम के ऑडियो लेसन, विभिन्न विषयों से संबंधित 10 हजार से भी अधिक क्यूज के टेस्ट सेट, प्रेरक कहानियों का भंडार, एजुकेशन न्यूज़ अपडेट, जॉब अलर्ट, स्टडी टिप्स, राजस्थान बोर्ड की बुक्स की पीडीएफ, सब्जेक्ट के हस्तलिखित नोट्स के साथ-साथ हिंदी व इंग्लिश माध्यम के छात्रों हेतु अलग-अलग सामग्री की उपलब्धता है।
वही स्माइल कार्यक्रम पर आधारित स्माइल लर्निंग मोबाइल ऐप में स्माइल कार्यक्रम के सभी लिंक रोज अपडेट किए जाते हैं जिसमें छात्र पिछले दिनों की किसी भी क्लास को आसानी से देख सकता है और रीजन के साथ-साथ अपने नियमित अपने नियमित नियमित पढ़ाई जारी रख सकता है।
शिक्षक चौधरी द्वारा बनाए के शिक्षा दर्शन मोबाइल ऐप की महत्ता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मोबाइल ऐप ऑल इंडिया में एजुकेशन कैटेगरी में टॉप फोर्थ रैंक प्राप्त कर चुका है। यह दोनों मोबाइल ऐप छात्रों के लिए वर्तमान में रामबाण औषधि साबित हो रहे हैं इनकी सफलता को देखते हुए शिक्षक चौधरी इन मोबाइल ऐप के साथ-साथ अपने द्वारा बनाए गए 36 मोबाइल ऐप को शिक्षा विभाग को डोनेट करने का मानस भी बना चुके हैं जिनकी वर्तमान में मार्केट वैल्यू 40 लाख के आसपास है।





