




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में रीट और अध्यापक भर्ती को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि रीट भर्ती को बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि, सरकार अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया को सरल बाने पर विचार जरूर कर रही है। इस संबंध में अधिकारी काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि रीट प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है। इसमें करीब बीस लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। रीट भर्ती के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा दी जाती है। इन दानों ही परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार, शिक्षक भर्ती में जगह दी जाती है। बताया जा रहा है कि सरकार अब यह दोनों प्रक्रिया एक करने पर विचार कर रही है। इसके लिए विकल्प तलाशे जा रहे हैं।





