








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पंचायत राज चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिलावर ने कहा मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस बेवजह हल्ला मचा रही है।
मंत्री दिलावर ने जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के काले कारनामों के चलते डेढ़ लाख पद खाली रह गए। इससे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई। ये पद जल्द भरे जाएंगे। दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की है कि चार लाख लोगों को सरकारी रोजगार देंगे। इसमें डेढ़ लाख पद शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे।
दिलावर ने धर्मांतरण बिल को लेकर कहा कि इस पर केबिनेट में चर्चा हुई है। इसे सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे दी है। अब इसे विधानसभा में पारित कराया जाएगा। यदि कोई सहमति से धर्मांतरण करना चाहे तो इसकी सूचना एक माह पहले जिला कलक्टर को देनी होगी।





