जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कोटा जिले के रामगंजमंडी में सेठ हीरा भाई पारख राजकीय बालिका विद्यालय के वार्षिक उत्सव में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी और कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व दोषी अधिकारियों को बक्शा नही जायेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान के स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकों की भी समीक्षा की जाएगी। जहां आवश्यकता होगी, वहां सुधार किया जायेगा। कार्यक्रम में मंत्री ने छात्राओं को पुरस्कार दिए तथा सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित रहे।