Thursday, May 16, 2024
Hometrendingरीट पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्‍ला की सफाई, कहा- भाजपा की सरकार...

रीट पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्‍ला की सफाई, कहा- भाजपा की सरकार में भी आउट हुए थे पेपर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com रीट को लेकर राजस्‍थान में सियासी माहौल गर्माया हुआ है। इस बीच, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का बयान सामने आया है। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया और नियमों में प्रोविजन है कि कोर्ट में पेंडिंग किसी भी मैटर पर विधानसभा सदन में कोई डिस्कशन नहीं होता है। भाजपा के विधायक सब जानते हैं। इसके बावजूद रीट मामले पर विधानसभा में पिछले तीन दिन से हंगामा कर रहे हैं।

डॉ. कल्ला ने कहा पिछली भाजपा सरकार के वक्त में कई पेपर आउट हुए थे लेकिन, कोई जांच नहीं करवाई। विपक्षी नेता केवल विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। ताकि जनता का ध्यान डायवर्ट कर सकें। आपको बता दें कि डॉ. कल्ला ने बीजेपी के 4 विधायकों के सस्पेंशन के मामले पर कहा गुरूवार को भादरा विधायक बलवान पूनियां जब सदन में बोल रहे थे तो भाजपा विधायकों का उनके आगेपीछे आना और रुकावट पैदा करना गलत है। स्पीकर और सदन में बोल रहे विधायक के बीच में कोई भी नहीं आ सकता है। लेकिन, चौमूं और जैतारण से आने वाले विधायकों ने जिस तरह से बीच में रूकावट पैदा की है वह अलोकतांत्रिक है। उसकी निन्दा की जानी चाहिए। मंत्री कल्ला ने कहा बीजेपी विधायकों ने विरोध करने में विशेष दक्षता हासिल कर रखी है। इसलिए वो नॉन इश्यू को इश्यू बना रहे हैं। सरकार ने रीट लेवल-1 की परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी नहीं पाई है। उसमें भर्ती हो गई है। लेवल-2 में कुछ लोगों के पास पेपर गया है, तो उस परीक्षा को ही कैंसल कर दिया है। अब क्या इश्यू रहा है। लेकिन फिर भी बीजेपी के लोग नॉन इश्यू को इश्यू बनाने के माहिर हैं।

इधर, भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला अपनी सरकार के बचाव में कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन, यह बात 26 लाख रीट अभ्यर्थियों के परिवारों के गले उतरने वाली नहीं है। 101 विधायकों के समर्थन से सरकार को बचाने के लिए मनचाहे तरीके से संसाधनों को लूटने का काम राजस्थान के ये जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। आने वाले समय में बेईमानी करने वाले सभी लोग जेल की सलाखों के पीछे रहेंगे। बजरी, खनन और शराब माफिया पनप रहे हैं। मंत्रियों के संरक्षण में अधिकारियों ने लूट मचा रखी है।

कौन बनेगा बीकानेर यूआईटी का अध्‍यक्ष? दावेदारों में रेस तेज, मंत्री डॉ. कल्‍ला की प्रतिष्‍ठा लगी…

रीट पर रार जारी : नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा- 4 महीने लगे, चाहे 6 महीने, सरकार गिराकर छोड़ेंगे…

डॉ. किरोड़ी मीणा ने कहा- रीट में हुए भ्रष्टाचार से बेरोजगारों के पैसे डूब गए, मैं करूंगा दिलवाने की कोशिश

बीकानेर : कवियों की नजर में पुष्करणा सावा, देखें वीडियो…

बीकानेर : विधि प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, संभागीय आयुक्त की पहल…

सांसद मीणा का आरोप- रीट में करोड़ों का घोटाला, अब तक मछलियां पकड़ी, मगरमच्‍छ बाकी…

रामेश्‍वर डूडी ने दिखाई ताकत, अब मंत्री डॉ. कल्‍ला की बारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular