




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में “लाल डायरी” का मुद्दा अब दिल्ली तक गूंज रहा है। इस मामले में भाजपा के केंद्रीय नेता भी कूद आए हैं। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के बाद स्मृति ईरानी ने भी लाल डायरी अपना बयान देते हुए कहा है कि इस विषय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूरा खुलासा करना चाहिए। इससे पहले शेखावत दावा किया था कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार के राज दर्ज है और इसके तार दिल्ली में हाईकमान तक जुड़े हैं। आपको बता दें कि लाल डायरी को लेकर मचे हंगामे की रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान ने भी तलब की है। इस बीच, विधानसभा में कल लाल डायरी लेकर हंगामा करने पर बर्खास्त किए गए गहलोत सरकार के मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा आज अपने समर्थकों के साथ झुंझुनूं में ऊंट गाड़ा रैली निकाल रहे हैं।
गुढ़ा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मंगलवार से वे जनता के बीच में गांव-गांव व ढाणी-ढाणी जाकर उनके साथ हुए अन्याय व अत्याचार से लोगों को रूबरू कराएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सच्चाई सभी को बताऊंगा।
आपको बता दें कि इससे पहले गुढ़ा ने 17 अगस्त 2018 को झडाया नगर बालाजी से ऊंट गाड़ी यात्रा निकाली थी। इसके अलावा एक जनवरी 2023 को विकास पदयात्रा भी झड़ाया बालाजी मंदिर से शुरू की थी।





