दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका असर पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी रहा। नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी के अनुसार, अमृतसर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई। झटके कई सेकंड्स तक महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
आपको बता दें कि बीते साल दिसंबर में भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। जिसका एपिकसेंटर राजस्थान के अलवर में था।
भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।