








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। इस बीच, प्रदेश के कुछ जिलों में सर्दी के चलते छुट्टियां बढ़ाने का दौर भी जारी है। शीतलहर और बारिश को देखते हुए कई जिलों में स्कूल की छुट्टियां 13-14 जनवरी तक बढ़ाई गई थी लेकिन, अब 16 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने के आदेश भी जारी हो रहे है।
बूंदी में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया है। हालांकि यहां कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल में छुट्टी की गई है।
इसी तरह डूंगरपुर में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी कर 16 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है। यहां आंगनवाड़ी केंद्र समेत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। अजमेर में 16 कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर शुरू होने व इसके असर के कारण तापमान में गिरावट होना संभावित है। जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए 16 जनवरी तक कक्षा 1 से 8वीं तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। अलवर में भी स्कूलों के अवकाश को बढ़ा दिया गया है
इधर, प्रदेश में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। ऐसे में बुधवार अलसुबह कई जिलों में कोहरा छाया रहा। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।





