Viral News. Abhayindia.com देशभर में प्रचंड गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। ऐसे में अहमदाबाद में तेज गर्मी में अपनी कार को ठंडा रखने के लिए एक व्यक्ति ने अनोखा तरीका इजाद किया है। उसने अपनी कार पर गाय के गोबर का लेप लगा दिया। गोबर लेप लगी इस कार के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
एक फेसबुक यूजर रूपेश गौरांग दास ने गोबर लेप लगी कार के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- मैंने गाय के गोबर का इससे अच्छा उपयोग कहीं नहीं देखा है। उसने आगे लिखा- ये फोटो अहमदाबाद में लिए गए हैं और 45 डिग्री तापमान की गर्मी से कार को बचाने के लिए श्रीमती सेजल शाह ने पूरी कार पर गाय के गोबर की परत लगा दी।
वायरल हो रही दो तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि सेडान कार पर गाय के गोबर का लेप लगा दिया गया है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की जिज्ञासाएं भी सामने आ रही है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि कार पर लेप के बाद गोबर की गंध से कैसे बचा जाएगा? गोबर की परत कार को कितना ठंडा करती है?