बीकानेर abhayindia.com लोकसभा चुनाव के विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला में एक मतदान कर्मी को जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर दिया है। निलम्बन के दौरान कार्मिक का मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खाजूवाला के मतदान संख्या 91 सत्तासर (छतरगढ़) के प्रथम मतदान अधिकारी बजरंग सिंह खालिया को चुनाव ड्यूटी के दौरान नशे में पाये जाने पर थानाधिकारी छतरगढ़ द्वारा रविवार को गिरफ्तार किया गया था। चुनाव सेक्टर अधिकारी की रिपोर्ट पर खालिया को निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही मानते हुए यह अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।
बीकानेर लोकसभा सीट : …इसलिए सुरक्षा के लिहाज से कोलायत सबसे क्रिटिकल, तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान
पुलिस को ऐसे कर रहा था परेशान, समझाने पर माना नहीं, आखिर धरा गया