Sunday, May 19, 2024
Hometrendingरोडवेज: अधिकतम राजस्व अर्जित करने वाले चालक-परिचालकों को मिलेगा सम्मान...

रोडवेज: अधिकतम राजस्व अर्जित करने वाले चालक-परिचालकों को मिलेगा सम्मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर.जयुपर Abhayindia.com राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन की ओर से आगारों को राजस्व वृद्धि करने, परिचालकों को अधिकतम राजस्व अर्जित करने एवं चालकों को अधिकतम डीजल औसत देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह बताया कि रोडवेज के राजस्व में वृद्धि करने के उद्देश्य से प्रत्येक आगारों से जनवरी, 2021 से जुलाई, 2021 के दौरान सर्वाधिक आय अर्जित करने वाले तीन-तीन परिचालकों एवं सर्वाधिक डीजल औसत देने वाले तीन-तीन चालकों को 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा।

सिंह ने बताया कि जनवरी, 2021 से जुलाई, 2021 में सर्वाधिक आय अर्जित करने वाले तीन आगारों के मुख्य प्रबन्धकों को भी 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेगा। आगार, चालक एवं परिचालकों के नामों का चयन आगारों की ओर से जनवरी-जुलाई, 2021 के दौरान अर्जित राजस्व डीजल औसत के आधार पर मुख्यालय स्तर पर किया जाएगा।

सिंह ने यह भी बताया कि आगारों को अधिकतम आय अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिवाहन प्रतिदिन अधिकतम आय प्राप्त करने पर डिपो ऑफ द मंथ एवं डिपों ऑफ द ईयर योजना लागू की गई थी। इसके लिए आगारों की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए संशोधन कर प्रत्येक जोन में एक-एक आगार का चयन कर जोनल डिपों ऑफ द मंथ तथा आगार का सबसे अधिक बार जोनल ऑफ द मंथ चयन होने पर जोनल ऑफ द ईयर घोषित किया जाएगा। इस योजना में डिपो ऑफ द ईयर के मुख्य प्रबन्धक एवं अन्य प्रबन्धकों एवं मुख्य प्रबन्धक की ओर से नामित चार कर्मचारियों रोडवेज स्थापना दिवस 01 अक्टूबर के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular