








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के निकटवर्ती नाल में कई घरों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इसके चलते लोगों को मजबूरन टैंकर्स से पानी मंगवाना पड रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पाइप लाइन बदलने के नाम पर पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है। पाइप लाइन बदलने का काम पिछले कुछ दिनों से रूका हुआ भी है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कुछ घरों में तो पिछले चार महीनों से पानी सप्लाई नहीं हो रही। वहीं, कुछ घरों में बीते पांच दिनों से पानी बंद है। इस संबंध में अभय इंडिया ने जलदाय विभाग के जेईएन अशोक चौधरी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। काम करने वालों में से किसी एक के यहां शोक होने के कारण काम रूका हुआ है। उन्होंने बताया कि जल्द ही काम पूरा कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करवा दी जाएगी। नाल के सरपंच दिलीप सिंह ने भी माना कि कुछ घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। मैं ताजा अपडेट लेकर जल्द ही काम शुरू करवाने का प्रयास करूंगा। इधर, प्रभावित लोगों का कहना है कि एक-दो दिन में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो वे मजबूरन जिला कलक्ट्रेट के समक्ष अपना विरोध जताने के लिए बीकानेर जाएंगे।





