Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर में कोटगेट सहित कई क्षेत्रों में सड़क के बीचोंबीच खुले पड़े...

बीकानेर में कोटगेट सहित कई क्षेत्रों में सड़क के बीचोंबीच खुले पड़े हैं नाले, हादसों को दे रहे न्‍यौता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में होली से पहले शहर के कई इलाकों में आम रास्‍तों पर अव्‍यवस्‍था के चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने संभागीय आयुक्त, बीकानेर व उप अधीक्षक पुलिस (यातायात) बीकानेर को एक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बीकानेर के ह्रदय स्थल कोटगेट के अंदर व बाहर सट्टा बाजार गली में खुले पड़े नालों के फोटोग्राप्स के जरिये अवगत कराया कि ये नाले लंबे समय से ऐसे ही खुले पड़े है। इन नालों की वजह से हर समय गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

सुथार ने बताया कि उक्त समस्या के निस्तारण बाबत नगर निगम बीकानेर के अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं आ सकी है। सुथार ने संभागीय आयुक्त से आग्रह किया कि नगर निगम के अधिकारियों को आदेश देकर उक्त समस्याओं को तुरंत निस्तारण कराने की कृपा करें ताकि कोई दुर्घटना घटित होने से बच सके।

जहांजहां पर समस्या है उसका विवरण : कोटगेट के बाहर सट्टा बाजार में नाला दो जगहों पर खुले पड़े है,कभी भी कोई आमजन इनकी चपेट में आ सकते है। कोटगेट के ही बाहर गेट के ठीक आगे नाले के ऊपर लगे कवर धंस चुके है,कभी भी कोई भारी वाहन इसमें गिर सकता है। ठीक यही स्थिति कोट गेट के अंदर गेट के ही आगे नाला कई महीनों से खुला पड़ा है। दुर्घटना की तो हर समय संभावना बनी रहती है। साथ ही यातायात भी बाधित हो रहा है। कमोबेश यही स्थिति बी.के. स्कूल के सामने स्थित नाले की है जो गत करीब एक साल से खुला पड़ा है पहले भी एक गाड़ी इसमें गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई थी फिर दो दिन पहले भी एक कार इसमें गिर गई। अब क्या किया जाय इन नगर निगम के अधिकारियों का। सुथार ने संभागीय आयुक्त व पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) बीकानेर को सारी स्थिति से अवगत भी करा दिया है व आग्रह किया है कि नगर निगम के अधिकारियों को तुरंत आदेश देकर होली के पावन त्योहार से पहले उक्त सभी जगहों पर विद्यमान समस्याओं का निस्तारण किया जाए ताकि कोई जान माल का नुकसान न हो।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular