बीकानेर Abhayindia.com संपूर्ण भारत के फिजिशियन की राष्ट्रीय संस्था ऐपीआई का 80 वां वार्षिक अधिवेशन कलकत्ता शहर में 23 जनवरी से 26 जनवरी को आयोजित किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस से शुरू होकर गणतंत्र दिवस तक (23 से 26 जनवरी) चलने वाले इस अधिवेशन में देश के 10 हजार से अधिक प्रख्यात चिकित्सकों ने भाग लिया है, विदेशों से 100 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।
इस आयोजन में अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले पांच प्रमुख चिकित्सकों के व्याख्यान सम्मिलित किये जाते हैं एवं बीकानेर के लिये यह गर्व का विषय रहा कि यहां के चिकित्सक डॉ. धनपत कोचर को मलेरिया पर किये गये महत्वपूर्ण कार्य के लिये व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर दिये जाने वाले विशेष व्याख्यान मे डॉ. कोचर ने सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविधालय में मलेरिया पर अनुसंधान के चार दशक की उपलब्धियों पर अपने उदगार प्रस्तुत किये।
बीकानेर में किये गये अनुसंधान के फलस्वरुप ही वाईवेक्स मलेरिया को गंभीर मलेरिया कारक के रुप में भी विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा मान्यता मिली एवं वाईवेक्स मलेरिया को भी फालसीफेरम मलेरिया के अनुरुप ही अनुसंधान एवं उपचार के लिये विशेष श्रेणी में सम्मिलित किया गया है। डॉ. कोचर ने बताया की विश्व में अब तक गंभीर वाईवेक्स मलेरिया के अधीकतम रोगी सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविधालय से ही रीर्पोट किये गये हैं। वर्तमान में भी डा. संजय कोचर के नेतृत्व में मलेरिया पर अनुसंधान जारी है। इस अधिवेशन में बीकानेर के डॉ परमेंद्र सिरोही, डॉ. विजय तुदंवाल, डॉ. बाबूलाल मीणा एवं डॉ. हरदेव नेहरा को फेलोशिप भी प्रदान की गई।