जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों को लेकर काफी माहौल बन रहा है। इस बीच, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि हर दिन घोटालों की बयानबाजी कर रहे हैं। सरकार में हो तो चिल्ला क्यों रहे हो। हिम्मत है तो जांच करो और अंदर डालो। लेकिन, ऐसा करेंगे नहीं। डोटासरा ने कहा कि छह महीने बाद इनको पता चलेगा, कोई पूछने वाला नहीं होगा। आरोप तो कोई लगा दे।
डोटासरा ने रविवार को जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए सरकार का काम जीरो है। ईडी, इनकम टैक्स व सीबीआई का दुरुपयोग चल रहा है। पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान डोटासरा के साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी थे।
राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हर लोकसभा में घूम रहे हैं। हमारा मकसद लोकसभा चुनाव में कैंडीडेट एक ही न हो, बल्कि हर जगह 4 से 5 जने हो। विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी बतौर प्रभारी मेरी व प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा की है, हम स्वीकार करते हैं। नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि सदन को बेहतर तरीके से चलाने पर फोकस रहेगा।