Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराइट टू हेल्‍थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्‍टर्स पर भांजी लाठियां,...

राइट टू हेल्‍थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्‍टर्स पर भांजी लाठियां, कपड़े तक फट गए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर चल रहे विरोध के बीच सोमवार को राजधानी जयपुर में विधानसभा का घेराव करने जा रहे डॉक्‍टर्स पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। असल में, डॉक्‍टर्स को विधानसभा जाने से पुलिस ने रोका तो नहीं माने, इस पर पुलिस ने बल प्रयोग शुरू कर दिया। इस दौरान कई डॉक्‍टर्स के कपड़े तक फट गए। इधर, बीकानेर में भी इस बिल के विरोध में निजी अस्‍पतालों में चिकित्‍सा सेवाएं बंद रही।

राजधानी जयपुर में आज विरोध प्रदर्शन करने से पहले सभी निजी अस्‍पताल संचालक और डॉक्टर्स जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में एकत्रित हुए। यहां से वे रवाना हुए तो रास्‍ते में स्टैच्यू सर्किल के पास पुलिस ने इन्‍हें रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस से झड़प हो गई। आरोप है कि पुलिस ने पुरुष डॉक्टर्स के साथ ही महिला डॉक्टर्स के साथ भी मारपीट की।

प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिग सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ. विजय कपूर ने मीडिया से बातचीत में पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि सरकार यदि हमारी हमारी बात नहीं मानेगी तो हमें जो करना पड़ेगा, हम करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular