








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करते हुए बड़ी घोषणाएं की है। बजट भाषण में दिया कुमारी ने प्रदेश में उच्च, तकनीकी, कृषि एवं स्कूल शिक्षा के विस्तार के लिए कई बड़े ऐलान किए। बजट में युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट में कई बड़े ऐलान किए है।
- भरतपुर, नागौर के मूंडवा, कोटपूतली बहरोड़ के बड़ौद, बूंदी के कापरेन, सीकर के नीमकाथाना, सीकर, जयपुर के झोटवाड़ा, पाली के सुमेरपुर और कोटा के मोडक में नए आईटीआई केंद्र खोले जांएगे। प्रदेश के 36 आईटीआई केंद्रों का नवीनीकरण होगा, जिस पर 39 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- सोलर पैनल लगाने वालों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
- 1 साल में 1.25 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
- सरकार 1.5 लाख नौकरियां प्राइवेट सेक्टर में दिलवाएगी।
- 12,000 करोड़ की लागत से सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक विस्तार, जगतपुरा से वैशाली का सर्वे किया जाएगा।
- 15 शहरों में नई रिंग रोड्स बनेंगी।
- 6,000 करोड़ की लागत से 21,000 कि.मी. नई सड़कें बनाई जाएगी।
- 20 लाख महिलाओं को लक्ष्मीदीदी योजना में शामिल कर 1.5% ब्याज पर 1 लाख तक लोन दिया जाएगा।
- 1500 हैंडपंप, 1000 नए ट्यूबवेल लगेंगे।
- युवाओं के लिए 150 करोड़ की लागत से टेक सेंटर बनाए जाएंगे। जिससे 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए डिजिटल स्किल इंस्टिट्यूट बनेगा।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6000 बुजुर्ग हवाई यात्रा सुविधा की उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही 60 हजार बुजुर्गों को ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
- 2 लाख घरों में पानी के नए कनेक्शन किये जाएंगे, जिसके लिए 400 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
- मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना- दूसरे राज्य में भी फ्री इलाज मिलेगा, 3 हजार 500 करोड़ ‘मां कोष’ गठित करने का ऐलान किया है।
- राम जल सेतु लिंक परियोजना (पीके-ईआरसी)- 9,300 करोड़ रुपए की लागत से कार्य करवाए जाएंगे, जल संरक्षण के लिए 50 हजार नए तालाब बनाए जाएंगे।
- अग्निवीर- पुलिस जेल विभाग और वन विभाग में आरक्षण देने की घोषणा, फायर सर्विसेज में आरक्षण देना प्रस्तावित है।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना- कमजोर आय वर्ग के बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रति माह की जाएगी।
- आगामी वर्ष में स्टेट हाईवे, बायपास रोड़, फ्लाइओवर, एलीवेटेड रोड़, ब्रिज आदि के निर्माण, मरम्मत के कार्य के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है। इसके तहत प्रदेश के जिलों में विभिन्न सड़क निर्माण कार्य किए जाएंगे।
- राजस्थान के सीकर, भीलवाड़ा और खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा में नए पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में खोले जाएंगे। प्रदेश के पॉलिटेक्निक तथा अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के आधुनिकीकरण पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं, धौलपुर, सिरोही व बाड़मेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल, हनुमानगढ़ व अजमेर (महिला) कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस, झालावाड़ में केमिकल और चूरू के पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल की नई ब्रांच शुरू होगी।
- प्रदेश के 11 नए महाविद्यालय, 9 कन्या महाविद्यालय और 2 कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे। इसके अवाल अजमेर के भिनाय, अलवर के रामगढ़ और डूंगरपुर में महाविद्यालय के नए भवन बनेंगे। भरतपुर के बयाना, भीलवाड़ा के आसींद, दौसा के महुवा, जयपुर के जयसिंहपुरा खोर और बूंदी जिले के नैनवां में महाविद्यालय यूजी से पीजी में क्रमोन्नत होंगे।
- कुम्हेर, डीग के खोह, जोधपुर के केरू, झालावाड़ के अकलेरा, नागौर के गोटन, सीकर के धोद, उदयपुर के कानोड, जयपुर के सांगानेर, श्रीगंगानगर के घड़साना और जालोर के जसवंतपुरा में नए कॉलेज खुलेंगे।
- ब्यावर के बिजयनगर और मसूदा, तिजारा, बूंदी के डाबी, जयपुर के कोटखावदा, कोटा के कैथून व सुकैत, पाली के सोजत रोड और सिरोही के आबू रोड में कन्या कॉलेज खुलेंगे।
- भीलवाड़ा के मांडलगढ़ और सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी में एग्रीकल्चर कॉलेज खुलेंगे।
- जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में वैदिक गुरुकुल व वैदिक पर्यटन केन्द्रों की स्थापना होगी। वहीं, वहीं, श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला में सैनिक स्कूल और अलवर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर व कोटा में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना होगी।
- जयपुर शहर में ट्रैफिक की स्थिति में सुधार करने के लिए 250 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्य करवाने की घोषणा की।
- प्रदेश के 225 प्रवेशिका विद्यालयों का वरिष्ठ उपाध्याय में क्रमोन्नयन।
- 17 शास्त्री संस्कृत महाविद्यालयों का आचार्य स्तर पर क्रमोन्नयन।
- 50 प्राथमिक विद्यालयों का 8वीं कक्षा तक व 100 विद्यालयों का उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेडेशन।
- 225 करोड़ की लागत से प्रदेश के सरकार स्कूलों की तस्वीर बदलेगी।
- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 65 करोड़ की लागत से डाईनिंग हॉल बनेंगे।
- 4 हजार नव क्रमोन्नत विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था होगी।
- 15 हजार स्कूलों में 75 करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
- 175 जर्जर स्कूलों के नवीनीकरण पर 200 करोड़ खर्च होंगे।
- 2 हजार स्कूलों के भवनों की मरम्मत पर 175 करोड़ खर्च किए जांएगे।
- अनुपयोगी बीआरटीएस कॉरिडोर को भी हटाए जाने की घोषणा की। वहीं जयपुर के आराध्य देव गोविंददेव जी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवाने की घोषणा की। इसके लिए 50 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है।
- राजस्थान के युवाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, एक साल में एक लाख 25 हजार होंगी भर्तियां
- जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में वैदिक गुरुकुल व वैदिक पर्यटन केंद्रों की स्थापना।
- बेगस (बगरू), हाथोज (कालावाड़), जयसिंहपुरा (भांकरोटा), गढ़ गणेश (नाहरगढ़), टाटियावास (चौमूं), गोविंदपुरा (सांगानेर), महला (दूदू) में नवीन पुलिस चौकी।
- नई बस सेवा शुरू की जाएगी। ये हॉप ऑन हॉप ऑफ बस सर्विस होगी।
- एसएमएस स्टेडियम में बैडमिंटन अकेडमी, जयपुर में रहने की सुविधा के साथ शूटिंग रेंज की स्थापना होगी।





