बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के उभरते युवा कलाकार मुदित पारीक के राजस्थानी गाने पाछी पीहरिये का टीजर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा लॉन्च किया गया। संभागीय आयुक्त ने टीजर की प्रशंसा करते हुए युवा गीतकार को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
गीत निर्माता मुदित पारीक ने बताया कि जल्द ही आने वाला प्रेमपरक ये गीत राजस्थानी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेगा।