Thursday, May 16, 2024
Hometrendingजिला माहेश्वरी महिला संगठन : निशा झंवर अध्यक्ष, प्रिया राठी सचिव चयनित

जिला माहेश्वरी महिला संगठन : निशा झंवर अध्यक्ष, प्रिया राठी सचिव चयनित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com डागा चौक स्थित महेश भवन में बीकानेर जिला स्तरीय माहेश्वरी महिला संगठन के चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव चयन प्रक्रिया से पूर्व वहां उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष सुषमा बजाज, स्थानीय सचिव विभा बिहाणी, अध्यक्ष कंचन राठी, नीलम बिन्नाणी, हेमा करनाणी, मोनिका पचीसिया आदि ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया। अध्‍यक्ष कंचन राठी ने अपने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित अतिथियों के साथ सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।

जिला अध्यक्ष सुषमा बजाज ने अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए आय-व्यय की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में हेमा करनाणी ने सदन में चयन प्रक्रिया के बाद सभी को साथ लेकर कार्य करने के महत्‍व पर प्रकाश डाला। चुनाव अधिकारी मोनिका पचीसिया ने चुनाव की प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि मुख्य रूप से अध्यक्ष व सचिव पद के लिए ही चुनाव की प्रक्रिया है।

चयन प्रक्रिया के प्रारम्भ उपस्थित महिला सदस्याओं में से श्रीया राठी व चन्द्रकला कोठारी ने अध्यक्ष पद के लिए निशा झंवर का नाम प्रस्तावित किया, जिसका वहां उपस्थित सभी महिलाओं ने समर्थन किया। इस प्रकार निशा झंवर को निर्विरोध अध्यक्ष चयन कर लिया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष निशा झंवर ने अपने उद्बोधन में  सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी को साथ लेकर चलने का विश्वास दिलाया।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार है :-

(1) श्रीमती निशा झंवर (अध्यक्ष-बीकानेर)

(2) श्रीमती रेणु झंवर (उपाध्यक्ष-बीकानेर)

(3) श्रीमती सरोज राठी (उपाध्यक्ष-नोखा)

(4) श्रीमती प्रिया राठी (सचिव-बीकानेर)

(5) श्रीमती सीमा चाण्डक (कोषाध्यक्ष-बीकानेर)

(6) श्रीमती ज्योति दरगड़ (संगठन मंत्री-बीकानेर)

(7) श्रीमती सुषमा बागड़ी (कार्यसमिति सदस्य बीकानेर)

चुनावी सभा के अंत में स्थानीय बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति सचिव विभा बिहाणी ने निर्विरोध जिला महिला संगठन चयन प्रक्रिया पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आये हुए मुख्य अतिथि एवं सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular