








बीकानेर Abhayindia.com पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार को बार एसोसिएशन बीकानेर के तत्वाधान में कचहरी परिसर में पोधे वितरित किए गए।
बार अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित दो-दो पौधे लगाने की सपथ दिलाई। साथ ही टीकाकरण शिविर लगाया गया, इसमें 45 प्लस आयुवर्ग के अधीवक्ताओं के प्रथम डोज का वैकसीनेशन पूरा हुआ।
इस मौके पर सचिव जितेन्दसिंह, दिनेश श्रीमाली, चन्दशेखरहर्ष, सलावतखान, त्रिलोकनारायण, अजय जोशी, ललित सिंह इन्दा, नवीन शर्मा, मनोज सुथार, महेन्द्रसिहं गौड, सुरेश गोस्वामी, सुरेश नारायण पुरोहित ने भागीदारी निभाई।





