








बीकानेर Abhayindia.com राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा में आज एनसीसी ‘ए’ प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 7 राज बटालियन एनसीसी बीकानेर के कमाडिंग आफिसर कर्नल जाॅनी थॉमस द्वारा कैडेट्स को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
कर्नल जाॅनी थोमस ने कहा कि छात्रों को प्रत्येक परिस्थिति में अपने आपको मजबूत बनाकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। कोलायत सीबीईओ कैलाश बड़गुजर ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनसीसी से छात्रों में देश भक्ति की भावना का विकास होता है।
एनसीसी प्रभारी राजकुमार लोहार ने बताया कि प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात कमांडिंग अफसर द्वारा विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। शाला प्रधानाचार्य भंवर लाल कड़ेला द्वारा कमांडिंग अफसर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य विनय भारद्वाज, बुधाराम ईशरवाल, वीरेंद्र प्रताप, चंडीदान, करणीदान, गोपाल राम बारूपाल, बस्तीदान, मुकेश सोलंकी, ममता ऊभा, रामकिशोर मीना सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।





