बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में करमीसर तिराहे के पास भूतनाथ मंदिर श्मशान भूमि ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा करने और आंखों में मिर्च डालकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी भूतनाथ मंदिर श्मशान भूमि ट्रस्ट के गिरधारी सांखला पुत्र घनश्याम उम्र 42 ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दुर्गाशंकर पुत्र पूनमचंद, उसकी पत्नी शिवप्यारी, पुत्र घनश्याम व धनसुख तथा पुत्रियां एकता व प्रियंका ने ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तथा दीवार क्षतिग्रस्त कर दी। इस दौरान आरोपियों ने आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट की। मामले की जांच एएसआई रामभरोसी को सौंपी गई है।