Monday, April 29, 2024
Homeबीकानेरडिजिटल तकनीक सिर्फ कोरोना काल तक नहीं, भविष्य में भी आवश्यक : ...

डिजिटल तकनीक सिर्फ कोरोना काल तक नहीं, भविष्य में भी आवश्यक :  राहुल व्यास 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com वर्तमान में कोरोना के प्रभावित विश्व की परिस्थितियों के अनुसार कई लोगों ने डिजिटल तकनीक के साथ आगे बढ़ने की मंशा दिखाई तो कई लोगों ने मजबूरन तकनीक का सहयोग लिया। लेकिन, इन हालातों में हमे सबसे ज्यादा देखने को मिला कि काफी लोगों को तकनीकी की समझ नहीं तो काफी लोग इसको समझना ही नही चाहते। वर्तमान में बही पर लिखने वाले खाते भी कंप्यूटर पर आ गए है, लेकिन कुछ बड़े और व्यापारी खानदान इसे अपनाने में हिचक रहे हैं ।

नई पीढ़ी को इंटरनेट-कंप्यूटर का सिर्फ बेसिक नहीं, एडवांस ज्ञान होना जरूरी

गूगल सर्टिफाइड डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट राहुल व्यास का कहना है कि आज विश्व के लगभग व्यवसाय कंप्यूटर से ही चलते हैं और उनमें रोज कुछ न कुछ एडवांस अपडेट्स आते हैं, तो ऐसे में जरूरी है हमे हमारे बच्‍चों को लगभग 7-10 साल की उम्र से कंप्यूटर में रुचि के साथ ज्ञान देना चाहये, जिसने उनके लिए बेहद जरूरी है कि इंटरनेट का उपयोग व फायदे, साथ ही कंप्यूटर का नियमित अभ्यास क्योंकि काफी जगह हमे ये देखने को मिलता है कि जन सीखा तब सब आता था और 1 महीने में ही सब भूल गया।

बाज़ार में बने रहने के लिए डिजिटल विज्ञापन जरूरी

डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट राहुल व्यास का कहना है कि आज विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियों को देखा जाए तो वो इंटरनेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कोई कसर नही छोड़ती, यहां तक कि हम अपने शहर में भी कही बाहर की कंपनियों के विज्ञापन देखते हैं, तो ऐसे हालातो में लोकल स्तर पर भी हमें विज्ञापन करने की आवश्यकता है और इसे व्यापार की साख पर भी फर्क पड़ता है।

सेल्फ मैनेजमेंट की आवश्यकता

डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट राहुल व्यास का कहना है कि आज हम देखते कई व्यवसायी और नेता खुद की डिजिटल छवि को बनाये रखने के लिए एक प्रोफेशनल को साथ रखते है, ऐसे में छोटे व्यापारों को जहां एक ओर कम आमदनी की चिंता में अतिरिक्त खर्चा करना सही नहीं लगता है तो ऐसे में छोटे व्यवसायी स्वयं ही अपने व्यापार के डिजिटल प्रोफाइल भी मैनेज करे और समय-समय पर एक्सपर्ट की सलाह से विज्ञापन भी चलाये। ऐसे में लोकल स्तर पर उनको किसी भी अतिरिक्त व्यय की आवश्यकता नही पड़ेगी।

निःशुल्क ट्रेनिंग और ई-बुक्स

गूगल सर्टिफाइड डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट राहुल व्यास का कहना है कि बीकानेर शहर में व्यापारों को ऑनलाइन लाने में से ज्यादा मुश्किल उनको ऑनलाइन मैनेजमेंट समझाने में है, तो ऐसे में राहुल व्यास द्वारा अगले माह से निःशुल्क डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी जिसने वो डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित अन्य ई-बुक्स भी वो लोगों को आगे बढ़ाने के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाएंगे।

कोरोनाकाल में करने जा रहे हैं शादी समारोह तो इन नियमों की करनी होगी पालना…

बीकानेर : बैंक डकैती की योजना बनाने वाला एक और आरोपी अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular