Thursday, April 25, 2024
Hometrendingबीकानेर : बैंक डकैती की योजना बनाने वाला एक और आरोपी अवैध...

बीकानेर : बैंक डकैती की योजना बनाने वाला एक और आरोपी अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीछवाल पुलिस ने बैंक डकैती की योजना बनाने के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उससे एक पिस्टल बरामद किया। बीछवाल सीआई मनोज शर्मा ने बताया कि गत 7 अक्‍टूबर को बैंक में डकैती की योजना बनाते तीन आरोपियों अभय, दारासिंह व किरपालसिंह को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 4 पिस्टल व 9 कारतूस व एक फोच्र्यनर गाडी बरामद की थी। इनके दो साथी सिरसा निवासी विक्रम तथा राजगढ़ निवासी सुखबीर फरार हो गये थे।

अनुसंधान अधिकारी उपनिरीक्षक सुमन ने प्रकरण में वांक्षित आरोपी विक्रम को सिरसा जैल से प्रोडक्‍शन वारण्ट पर गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से आज एक देशी पिस्टल बरामद की।

आरोपियों ने सिरसा से एक फॉरच्‍यूनर गाडी किराये पर ली थी। बाद में श्रीगंगानगर जिले में ड्राईवर को चलती गाडी से उतार कर गाडी लूट कर बीकानेर में बैंक में डकैती डालने के उद्देश्य से आये थे। इनमें से उपरोक्त तीनों आरोपियों को 7.10.2020 को डकैती की योजना बनाते पकड लिया गया। दो आरोपी विक्रम व सुखबीर फरार हो गये थे। विक्रम को गिरफ्तार कर एक पिस्टल बरामद की है। पांचवेंं आरोपी सुखबीर जो की राजगढ़ चूरू का निवासी है, उसकी गिरफ्तारी शेष है। आरोपी विक्रम से अनुसंधान कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular