Thursday, May 9, 2024
Hometrendingडिजिटल बाल मेला : बच्चों ने किया चिकित्सा राज्य मंत्री से ऑनलाइन...

डिजिटल बाल मेला : बच्चों ने किया चिकित्सा राज्य मंत्री से ऑनलाइन संवाद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य में आयोजित डिजिटल बाल मेले में बुधवार को नन्हें-मुन्नें बच्चों ने चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से ऑनलाइन संवाद किया।

चिकित्सा राज्य मंत्री ने बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि सबसे पहले तो कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि सितम्बर-अक्टूबर में संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार ने सभी आवश्यक कदम उठाएं हैं। अस्पताल, डॉक्टर्स, नर्स और ऑक्सीजन के साथ ही सभी दवाओं, इंजेक्शंस और अन्य साधन सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही हैं।

शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपरोक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बेहतरीन प्रबंधन किया है। प्रदेश को कोरोना से भारी क्षति होने से बचाने में राज्य सरकार कामयाब रही है।

डॉ. गर्ग ने बच्चों को आश्वस्त किया कि वेक्सीनेशन की गति बढ़ाकर हम तीसरी लहर को आने में रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

चिकित्सा राज्य मंत्री ने बच्चों के ‘कोरोना से बचाव कैसे करें’ जैसे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वेक्सीनेशन करवाने के साथ ही यदि बच्चों के माता-पिता कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करें जैसे घर से बाहर जाते हुए मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें और स्वयं को सेनेटाइज करें।

इससे माता पिता के साथ बच्चें भी कोरोना से बच सकेंगे। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र की बालिका ललिता वर्मा को इस संवाद की लीडर घोषित किया।

Preview YouTube video बीकानेर में महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, पेट्रोल पंप के आगे जताया रोष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular