








बीकानेर abhayindia.com रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय ’ध्यानोत्सव’ के रविवार को तीसरे एवं समापन सत्र में सम्मोहक आवाज वाले वार्ताकार तरुण तोषनीवाल हार्टफुलनेस प्रशिक्षक ने ध्यान साधना के तीसरे पहलू प्रार्थना यानि आंतरिक स्व: से जुडने की विधि पर ह्रदयस्पर्शी, प्रभावकारी शब्दों से उपस्थित लोगों को जानकारी दी।
उन्होंने प्रार्थना के मूलभूत महत्व कि- ईश्वर तू ही मेरा वास्तविक लक्ष्य है, तू ही मुझे लक्ष्य तक लेकर चल सकता है और मेरी अनजानी, अनचाही इच्छाओं को तू ही निरंतर कम कर सकता है। जो हमारी उन्नति में बाधक है, को बहुत ही गहराई के साथ समझाया।
बीकानेर में ध्यानोत्सव, सकारात्मक सोच के लिए ध्यान जरूरी : तोषनीवाल
कार्यक्रम के संयोजक हर्षवर्धन गुप्ता और अनिल गुप्ता हार्टफुलनेस प्रशिक्षक ने प्रार्थना ध्यान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अतिथियों राकेश राव, डीन, वेटेरनरी कॉलेज, नरेन्द्र जैन, पर्सनल ऑपिफसर डीआरएम, हार्टफुलनेस बुक्स सैट के साथ सम्मान किया। कार्यक्रम में हार्टफुलनेस केन्द्र बीकानेर की स्थापना के स्तंभ हनुमान सिंह बिश्नोई, वरिष्ठ प्रशिक्षक मानसिंह इंदा, वाई. के. शर्मा, हरिसिंह धेनुआ का शॉल ओढाकर सम्मान किया। आज का ध्यान पूनम वधवा प्रशिक्षक द्वारा करवाया गया।
ऊंट उत्सव : समापन पर अंगारों पर नंगे पांव नाचे…, खूब हुई आतिशबाजी
संयोजक हर्षवर्धन गुप्ता ने बीकानेर केन्द्र के नौ प्रशिक्षकों का मंच पर परिचय कराते हुए कहा कि जो भाई-बहिन इस साधना पदधति को नियमित करना चाहते हैं वे इनसे संपर्क कर सकते हैं।
मंत्री के घर में आरोपों से घिरी बिजली कंपनी, 15 को होगा पैदल मार्च : गहलोत
…इसलिए एक ही गाडी में सवार हुए डॉ. कल्ला, कलक्टर कुमार और एसपी, देखें वीडियो
राजस्थान : फर्जी हथियार लाइसेंस के मामले में आईएएस को भेजेंगे नोटिस…
मूंधड़ा पुरस्कार : माहेश्वरी मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बीकानेर जिला कलक्टर ने टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, दिए निर्देश …





