








बीकानेर Abhayindia.com देशनोक पुल हादसे में मारे गए सेन समाज के 6 लोगों को उचित मुआवजा और संविदा पर नौकरी देने की मांग को लेकर सेन समाज की ओर से बीकानेर कलेक्ट्री परिसर में चल रहा धरना 10वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। आंदोलन को देखते हुए सेन समाज ने अपने आराध्य देव सेनजी महाराज की जयंती धरना स्थल पर ही मनाने का निर्णय लिया है। केश कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन महेंद्र गहलोत ने कहा कि सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए धरना स्थल पर ही सेन जंयती मनाई जाएगी। हवन-भजन कर सेनजी महाराज से सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की जाएगी।
धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग एकत्रित हो रहे हैं। अब तक उन्होंने बीकानेर बंद करवाया कलेक्ट्री का घेराव किया और संबंधित नेताओं अधिकारियों के पुतलों का दहन किया। इसके बावजूद उनकी मांगे नहीं मानी गई। वार्ताओं के कई दौर हो चुके हैं, सरकार ने पीड़ित परिवार के परिजनों को संविदा पर नौकरी व तीन लाख रुपए देने की बात कही, जिसे धरनार्थियों ने अस्वीकार कर दिया।





