








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज हिन्दू नववर्ष पर धर्मयात्रा की धूम रही। एम. एम. ग्राउंड से रवाना हुई धर्म यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शाम को जूनागढ़ पहुंची, जहां महाआरती का आयोजन हुआ। इसमें हजारों लोगों ने जयश्रीराम के जयघोष के साथ भागीदारी निभाई। हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले निकली यात्रा में विभिन्न हिन्दू संगठनों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के नेता भी केसरिया साफा लगाकर शामिल हुए।
हिन्दू जागरण मंच के जेठानन्द व्यास इस यात्रा की अगुवाई में निकली यात्रा का जगह–जगह स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विभिन्न जगहों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया। धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से ईदगाह बारी, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, कोटगेट, महात्मा गांधी मार्ग, सार्दुल सिंह सर्किल से जूनागढ़ तक पहुंची।
पुलिस का विशेष इंतजाम : धर्मयात्रा के दौरान आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार एएसपी हरिशंकर के सुपरविजन में कानून एवं व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। करीब आठ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहे। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन से निगरानी रखी गई।
भारतीय नव वर्ष के अवसर पर निकाली गई धर्म यात्रा के स्वागत के लिए महात्मा गांधी मार्ग पर डागा बिल्डिंग के आगे भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने स्वागत कार्यक्रम रखा। शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा और इत्र की बारिश की गई। ढोल नगाड़े बजाकर यात्रा का स्वागत किया।





