Saturday, March 1, 2025
Hometrendingकिराडू के भजन के संग झूमे श्रद्धालु

किराडू के भजन के संग झूमे श्रद्धालु

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेरी आस्था के सामने सभी नतमस्तक है। यहां धार्मिक अवसरों मेले-मगरियों का बड़े भाव के साथ आनंद लिया जाता है। इसीलिए यहां भजन गीत बड़े चाव से गाए और सुने जाते है। इसी कड़ी में बीकानेर में माजीसा के जन्मदिन के अवसर पर खूब सुना गया नगेंद्र नारायण किराडू का माजीसा का भजन “थारे ढोल ढमा ढम बाजसी”।

आपको बता दें कि हाल ही में इस गाने को माजीसा के झाड़ जी स्नेह लता पुरोहित एवं सुरेश श्रीमाली ने लॉन्च किया था। अब तक यह गाना 70 घंटे से भी ज्यादा बज चुका है तथा 2600 से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular