








बीकानेर Abhayindia.com पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल एवं कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की प्रेरणा से बदरासर गांव की सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को स्कूल बैग, टिफिन, बोतल व ज्योमेट्री वितरण आइरेक्स इंटरनेशनल कम्पनी द्वारा किया गया।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष रामकिशन आचार्य ने बदरासर व मेहरासर गांव के पंच सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ जाकर इस सामग्री का वितरण किया। सनद रहे आइरेक्स इंटरनेशनल कम्पनी ने ये सामग्री मुहैया करवाई। आचार्य ने कहा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रखे जाएंगे। स्कूलों के प्रबंधन व स्टाफ ने कम्पनी के शेखर आचार्य का आभार व्यक्त किया।





