बीकानेर Abhayindia.com इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) की नहरों की खरीफ फसल 2023 के दौरान 4 जुलाई सांय 6 बजे से 30 जुलाई प्रातः 6 बजे तक नहरों को तीन में से एक समूह में चलाए जाने के लिए अनिवार्य आवश्यकता, समूह का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है ।
सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त डॉ नीरज के पवन द्वारा जारी आदेशानुसार 4 जुलाई सायं 6 बजे से 13 जुलाई प्रातः 6 बजे तक ग्रुप का वरीयता समूह क, ख, ग रहेगा। 13 जुलाई प्रातः 6 बजे से 21 जुलाई सायं 6 बजे तक ग्रुप का वरियता समूह ख, ग, क रहेगा। इसी प्रकार 21 जुलाई शाम 6 बजे से 30 जुलाई प्रातः 6 बजे तक ग्रुप का वरियता समूह ग, क तथा ख रहेगा।
पुलिस महकमे में तबादलों का “सावन” शुरू, 13 थानों में तैनात होंगे नए प्रभारी
जुलाई में ग्रहों के परिवर्तन से 4 राशियों के जातकों को मिलेंगे उन्नति के अवसर
चातुर्मास में करने चाहिए ये खास उपाय, देव होंगे प्रसन्न, आपकी समस्याएं हो जाएंगी खत्म
शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्ले-बल्ले