बीकानेर abhayindia.com सुभाषपुरा इलाके में दो माह पहले एक युवक पर गाड़ी चढाकर उसकी हत्या के प्रयास की वारदात में सरेआम फायरिंग कर दशहत फैलाना वाला इलाके का हार्डकौर क्रिमिनल सलमान भुट्टा पुलिस के हत्थे चढ गया है। जानकारी अनुसार 10 अप्रेल की रात विक्की पुत्र पप्पू खान पर के साथ हुई वारदात में नामजद सलमान भुट्टा वारदात के बाद फरार हो गया था।
पुलिस की विशेष टीम सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी थी। रविवार की रात पुलिस को इत्तला मिली कि सलमान भुट्टा अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। सदर सीआई ऋषिराज सिंह ने बताया कि आरोपी सलमान भुट्टा को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है,रिमांड के दौरान उससे वारदात में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद करनी है। पुलिस के अनुसार सलमान भुट्टा सदर थाना इलाके का आदतन अपराधी है। सदर थाने के अलावा शहर के कई पुलिस थानों में इसके खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
बीकानेर क्राइम न्यूज : बीवी-बच्ची की हत्या के आरोपी को भेजा जेल
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बीकानेर में बजरी माफिया बेखौफ, विभाग बना….