








बीकानेर abhayindia.com रविवार को देशनोक करणी मण्डल सेवा सदन में कृष्णगोपाल सारड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में देशनोक प्रगति मंच का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कौशल दुग्गड़ को मंच का अध्यक्ष बनाया गया व साथ ही जल्द ही कार्यकारिणी गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक की जानकारी देते हुए मंच के नव नियुक्त अध्यक्ष कौशल दुग्गड़ ने बताया कि देशनोक के सर्वांगीण विकास व सामाजिक सरोकार के कार्यो के लिए मंच का गठन किया है। बैठक में मंच की ओर से आगामी पालिका चुनाव को लेकर मंथन किया गया। पालिका के सभी वार्डो के प्रभारी बनाकर सदस्यता अभियान का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। मंच अध्यक्ष दुग्गड़ के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से जगदीशचन्द्र पाणेचा को महामंत्री व श्यामसुंदर सोनी को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई।
बैठक में सवाईसिंह, मनोज नाई, बीरबल भार्गव, नरसिंह उपाध्याय, शांतिलाल बुच्चा, विजयकुमार खत्री, विमल भूरा, मुकेश उपाध्याय, सलीम राठौड़, बाबू राठौड़, पूनमचन्द सुथार, गोपाल मोहता, संतोषकुमार, अशोक भूरा, सुरेश चारण, भगीरथ सुथार, अंकित मालू, शंकर सुथार, विशाल दान, श्याम दान, गिरधारी लाल जाट, चतुर्भुज मेघवाल, लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।





