








बीकानेर abhayindia.com केन्द्र सरकार की रेलवे को निजी हाथों में देने की मंशा के खिलाफ कर्मचारी संगठन नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन लगातार विरोध प्रदर्शन कर ही है।
इसी कड़ी में आज शाम को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के आगे संगठन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि रेलवे का निजीकरण कतई होने नहीं देंगे। इसके लिए विरोध, प्रदर्शन सहित आंदोलन जारी रहेगा। वर्तमान में विरोध पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें 1 से 15 जनवरी तक लगातार केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
नई पेंशन स्कीम घातक…
विरोध प्रदर्शन के दौरान एनडब्लूआरईयू के जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि नई पेंशन योजना सभी कार्मिकों के लिए घातक है, इसका पूरजोर ढंग से विरोध जारी रहेगा। इसके अलावा सरकार स्पेशल ट्रेनों के नाम पर रिहायत बंद कर दी है। इससे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगों सहित अलग-अलग श्रेणियों के यात्रियों को परेशानी होती है।
कोरोना के बाद से ही सरकार ने रेल सेवा को ठप कर रखा है, अभी भी पूरी तरह से ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। यह कदम निजीकरण की ओर धकेलने वाला है। लेकिन ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन यह बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। आने वाले दिनों में अंदोलन को ओर तेज किया जाएगा।
यह हुए शामिल…
विरोध प्रदर्शन में जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास, यूनियन नेता बृजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, प्रपात सिंह, दिनेश सिंह, लालचंद, पवन बीकानेरी सहित बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य शामिल हुए।





