










बीकानेर Abhayindia.com कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में आज बीकानेर में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
इस दौरान शेखावत ने कहा कि हर्षा की हत्या एंटी हिजाब प्रोटेस्ट की वजह से हुई है, क्योंकि हर्षा ने सोशल मीडिया व सार्वजनिक रूप से मुखर होकर शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब का विरोध किया था। यह सब एक एजेण्डा के तहत पूरे भारत में बढ़ती तालिबानी मानसिकता के विरोध में हिन्दुओं की मुखर हो रही आवाज को दबाने का षड्यंत्र है, क्योंकि ऐसे ही अन्य मुद्दों पर पिछले काफी समय से देश में हिन्दूवादी कार्यकताओं की हत्या की जा रही है, जैसे अंकित सक्सेना, राहुल राजपूत, रिंकु शर्मा, ध्रुव त्यागी, बादल निकिता तोमर, ऐसी लम्बी सूची हिन्दू कार्यकताओं की है, जिन्हें जिहाद के नाम पर मुस्लिम भीड़ द्वारा सरेआम मॉब लिचिंग करके मारा गया। हिन्दू समाज में इन सभी घटनाओं को लेकर रोष चरम पर है और इस तरह की होनी वाली कोई भी घटना हिन्दूओ के संयम को तोड़ सकती है।
महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि हर्षा व इन उपरोक्त सभी हिन्दू कार्यकर्ताओं के हत्यारों को मृत्यु दण्ड दिया जाए। विहिप के महानगर मंत्री विनोद सैन ने कहा कि इन तालिबानी मानसिकता वाले लोगों पर आतंकवादी विरोधी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया जाए, क्योंकि यह राष्ट्र के लिये गम्भीर खतरा उत्पन्न कर रहे हैं।
प्रदर्शन करने वालों में महानगर सह संयोजक योगेश जांगिड़, छैलू सिंह, विमला, ओम उपाध्याय, सरला राजपुरोहित, सीमा पारीक, शशि गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, अनपूर्णा जोशी, विक्रम सिंह रावत, शायर सिंह, रणवीर सिंह, मुकेश सारस्वत, बजरंग तंवर, विजय सिंह जोधा, भगवान सिंह, त्रिलोक सिंह, सरवन सिंह, मुकेश रावत, महादेव शर्मा, विकास स्वामी, राजवीरसिंह, विष्णु पड़िहार, सुंदर गहलोत, गज्जू सुथार, प्रेम गहलोत, संजय मारू, ईश्वर अजय व्यास, कर्णपाल सिंह, धर्मेंद्र सारस्वत, गोविंद सारस्वत, के. लाल व अन्य बजरंगी मौजूद रहे।





