Tuesday, April 15, 2025
Hometrendingगंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल को 100 बेडेड में क्रमोन्‍नत करने की उठी मांग,...

गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल को 100 बेडेड में क्रमोन्‍नत करने की उठी मांग, सचिव से मिला शिष्‍टमंडल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com स्वास्थ्य शिक्षा सचिव, राजस्थान अम्बरीश कुमार का बीकानेर आगमन पर स्वागत करते हुए गंगाशहर अस्पताल को 100 बेडेड सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने, राउण्ड द क्लॉक प्रसूति की सुविधा एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं के लिए समुचित संख्या में चिकित्सकों की व्यवस्था करवाने के लिए गंगाशहर नागरिक परिषद् का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सचिव को गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा अस्पताल में करवाये गये महत्वपूर्ण कार्यों के साथ ही वर्तमान में जारी कार्यों की जानकारी दी गई। प्रतिवेदन में बताया गया कि इस अस्पताल को क्रमोन्नत कर समुचित चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार से गंगाशहर के आस-पास के 8-10 गांवों के 2.00 लाख की आबादी को बेहतर चिकित्सा लाभ मिल सकेगा।

प्रतिनिधि मण्डल में गंगाशहर इकाई के चेयरमेन जतनलाल दूगड़ के साथ महेन्द्रकुमार चौपड़ा, बच्छराज रांका एवं प्रेमप्रताप सिंह दूगड़ उपस्थित रहे। सचिव ने शीघ्र चिन्तन कर सकारात्मक निर्णय लेने व क्रियान्वयन करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. मुकेश चतुर्वेदी सहित जयपुर से समागत अधिकारियों के साथ बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, एस.पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. गौतम लूणिया आदि अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे। प्राचार्य डॉ. गूंजन सोनी ने गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा किये कार्यों के बारे में सचिव को जानकारी देते हुए अनुशंसा की।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular