बीकानेर Abhayindia.comनोखा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से फिरौती के नाम पर 12 लाख रुपए की डिमांड की गई है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर चार नामजनद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी दीपक बरडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने मुझे, मेरी पत्नी और बच्चे की फिरौती के लिए 12 लाख रुपए मांगे। लेकिन, रुपए नहीं देने पर उन्होंने घर में घुसकर दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने विमल सुराना, जितेश सुराना, गौरीशंकर, देवाराम व अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच नोखा थानाप्रभारी हंसराज लूणा को सौंपी गई है।