Tuesday, March 25, 2025
Hometrendingहाइवे पर काम में देरी, डिप्‍टी सीएम दीया कुमारी ने लगाई फटकार,...

हाइवे पर काम में देरी, डिप्‍टी सीएम दीया कुमारी ने लगाई फटकार, नोटिस थमाने के दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी इन दिनों एक्‍शन मोड पर है। इस बीच, मंगलवार को उन्‍होंने रिफाइनरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पचपदरा-बागुंडी खंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी और गुणवत्ता में कमी को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के बाद उन्होंने संबंधित ठेकेदार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और कार्यकारी अभियंता को नोटिस जारी करने के सख्त निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार, पचपदरा-बागुंडी के इस एनएच 25 के इस खंड की लंबाई 22 किलोमीटर है और इसका निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। यह परियोजना दिसंबर 2024 तक पूरी हो जानी थी, लेकिन अब तक केवल 60 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है। इसे लेकर उप मुख्यमंत्री को लोगों से शिकायतें भी मिली।

निरीक्षण के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि यह राजमार्ग क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन कार्य की धीमी गति और गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को बेहतर सड़क सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आगे से समयबद्ध तरीके से काम हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री के दौरे के बाद अब इस मामले में तेजी आने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular