








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद करते हुए प्रभावित लोगों के हाल-चाल जानने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल को फोन करके कोरोना महामारी से क्षेत्रवासियों के हालातों की जानकारी ली है। साथ ही इस महामारी के दौरान कार्य करने वाले समाजसेवी, भामाशाह और संगठन के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनका साधुवाद ज्ञापित किया। बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री बेनीवाल ने सीएम गहलोत को राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी दी।





