







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव (आईएएस) नीरज के. पवन को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। ईमेल में आपत्तिजनक और हिंसक भाषा का प्रयोग करते हुए हमले की बात कही गई। आपको बता दें कि इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है।
बहरहाल, पुलिस और साइबर सेल ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर तैनात किया गया है। आपको बता दें कि खेल परिषद की आधिकारिक आईडी पर भेजे गए मेल में लिखा है कि नीरज के पवन की हत्या करके उसके टुकड़े सूटकेस में बंद कर देंगे, अगर पुलिस हमें पड़ती है तो हम खुद को मानसिक रूप से बीमार बता कर छूट जाएंगे, हमारे पास पहले से मानसिक बीमारी का डॉक्टर सर्टिफिकेट है। पुलिस सो रही है वह कुछ नहीं कर सकती। अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी हत्या कर देंगे।
इधर, साइबर सेल की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि धमकी भरे ईमेल्स जर्मनी और नीदरलैंड्स सहित कई अन्य देशों के आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं। जांच अधिकारियों का मानना है कि मेल भेजने वालों ने अपनी असली पहचान छुपाने के लिए वीपीएन का सहारा लिया है।



