Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकरणी औद्योगिक क्षेत्र में युवक की संदिग्‍ध हालातों में मौत, पुलिस ने ...

करणी औद्योगिक क्षेत्र में युवक की संदिग्‍ध हालातों में मौत, पुलिस ने …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीछवाल के करणी औद्योगिक क्षेत्र की ऊन मिल में काम करने वाले बिहारी श्रमिक की लाश मंगलवार सुबह मिल के पीछे गंदे पानी के नाले में संदिग्ध हालातों में बरामद की गई है। लाश के साथ मृतक की साईकिल भी मिली है। मृतक श्रमिक की शिनाख्त बिहार के सलीमपुर निवासी 25 वर्षीय मुन्नाराम पुत्र उमाशंकर के रूप में हुई है, जो सोमवार की रात लापता हो गया सुबह उसकी लाश नाले में मिलने की खबर से औद्योगिक क्षेत्र इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया जाता है कि मौका स्थल के बिहारी श्रमिक नाले में मिली मुन्नाराम की लाश के संबंध में पुलिस को इत्तला देने के बजाय सीधे पीबीएम अस्‍पताल ले गएइसलिये थाना पुलिस को मृतक की सूचना पीबीएम चौकी पुलिस के जरिये मिली। मामला संदिग्ध हालातों में श्रमिक की लाश मिलने का होने के कारण बीछवाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मुन्नाराम के साथ काम करने वाले कई श्रमिकों से पूछताछ की है।

मृतक मुन्नाराम के शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवा दिया गया है उसके परिजनों को सूचना देकर बीकानेर बुलाया गया है। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि मुन्नाराम अपनी साईकिल समेत नाले में गिर गया था या उसकी हत्या कर किसी ने नाले में गिरा दिया। बताया जाता है कि मुन्नाराम अभी कुछ दिन पहले ही एक ऊन मिल में नौकरी छोड़कर दूसरी मिल में काम पर लगा था।

ईसीबी में ‘लूट’ की छूट, करोड़ों रुपए के सामान का नहीं हो रहा सत्‍यापन, अब सरकार….

…तो इसलिए निजी हाथों में जाएंगे राजस्‍थान के गढ़-किले, होटल और डाक बंगले

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular