








बीकानेर abhayindia.com दयानंद पब्लिक स्कूल बीकानेर के छात्र छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है।
शाला के प्राचार्य विश्वजीत बोर्ड ने बताया कि साला के छात्र निखिल प्रताप सिंह ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है के अलावा मोहम्मद हसनैन 94.40 रितु ओझा 94.40 आयुष तंवर 93.20 अभिषेक विश्नोई 92.80, आशुतोष बिस्सा 92.40, भव्य शर्मा 91.60, तथा लक्षिता सोलंकी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला का गौरव बढ़ाया है।
इस अवसर पर शाला के प्रधान इंजी भरत कुमार ठोलिया ने शाला के सीबीएसई दसवीं परीक्षा के परिणाम पर प्रसन्नता जताते हुए सभी छात्र छात्राओं व शिक्षक समुदाय को बधाई दी। ठोलिया ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी छात्रों को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए शाला की ओर से विशेष शिक्षण दिलवाने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे ये छात्र अपने भविष्य के नए मुकाम हासिल कर सके।





