Monday, December 23, 2024
Hometrendingबेटियों से जघन्यता बर्दाश्त नहीं, बीकानेर में भी आक्रोश 

बेटियों से जघन्यता बर्दाश्त नहीं, बीकानेर में भी आक्रोश 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  तेलंगाना के हैदराबाद में हुई गैंगेरप की जघन्य वारदात को लेकर बीकानेर में भी आक्रोश का माहौल है। वेटनरी डॉक्टर के हत्यारों को फांसी पर चढाने की मांग को लेकर जिले भर में अनेक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस सिलसिले में सोमवार को डूंगर कॉलेज के छात्रों ने हाइवे को जाम कर प्रदर्शन कर किया।

छात्र नेता रोहित बाना ने बताया कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन उन एक भी दावों पर सरकार खरी नहीं उतर पाई है। उन्होंने बताया कि भारत देश जहां सदियों से नारी की पूजा करते आ रहे है, उसी भारत देश में आज बहन-बेटियों को घर से निकलने में डर लग रहा है।

बीकानेर : पंचायत चुनावों में नशे का ये खेप खपाने के लिए सक्रिय हुआ नेटवर्क

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार से मांग है कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और बलात्कारियों की सीधी फांसी दी जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कानून बनाए जाएं ताकि मानवता की आड़ में बैठे जिस्म खोर भेडियों को खत्म किया जा सके। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।

बीकानेर : बीटीयू में इसी सत्र से शुरू होंगे ये नए डिप्‍लोमा…

वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य कांड के विरोध में भाजपा के बेटी बचाओं-बेटी बढाओं प्रकल्प की प्रदेश प्रमुख डॉ.मीना आसोपा के नेतृत्व प्रकल्प के कार्यकर्ता जुलुस के रूप में कलक्टरी पहुंचे और पीएम मोदी के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि देश में हर रोज बेटियों के साथ हो जघन्य वारदातों से नारी जगत में असुरक्षा का माहौल है, पुलिस प्रशासन के नकारात्मक रवैये के कारण देश में अपराधियों के हौंसले बुलन्द है, वहशी दरिन्दों ने मिलकर हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर को गैंगरेप का शिकार बनाने के बाद उसें जिंदा जला दिया। ऐसी वारदातों से समूचा देश में आक्रोश का माहौल है।

पोटाश, सोडियम और लिथियम से ऐसे बदलेगी बीकानेर की तकदीर!

कमजोर कानून के कारण नृसंश हत्यारों को कड़ी सजा नहीं मिल पा रही है,इसलिये कानून को कड़ा बनाया जायेगा तथा हैदराबाद की बेटी डॉ.प्रियंका के हत्यारों को कड़ी सजा दी जाये। इन अपराधियों को ऐसी सजा दी जाये कि दुबारा कोई अपराधी ऐसा दुस्साहस नहीं दिखा पाये। ज्ञापन देने वालों में सरिता नाहटा, रजनी आसोपा, भैरूसिंह शेखावत, शेखर इछपुल्याणी, मधूरिमा सिंह समेत बड़ी तादाद में प्रकल्प के कार्यकर्ता शामिल थे।

महापौर की अगुवाई निकाला जायेगा कैण्डल मार्च 
वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद निर्ममता से जला कर हत्या की जघन्य वारदात को लेकर आज शाम महापौर सुशीला कंवर की अगुवाई में मेहाई स्कूल की बालिकाओं के साथ कैण्डल मार्च निकाला जायेगा। मेहाई स्कूल के प्राचार्य किशोर सिंह राजपुरोहित ने यह जानकारी देते हुए बताया हैदराबाद की बेटी वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई जघन्यता से देश की आत्म आहत हुई है, ऐसी वारदातों की रोकथाम और नृसंश हत्यारों को सजा-ए-मौत की मांग को लेकर शाम को कलक्टरी से गांधी पार्क तक कैण्डल मार्च निकाला जायेगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular