Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : पंचायत चुनावों में नशे की ये खेप खपाने के लिए...

बीकानेर : पंचायत चुनावों में नशे की ये खेप खपाने के लिए सक्रिय हुआ नेटवर्क

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पंचायत चुनावों की घोषणा होने के साथ ही बीकानेर समेत समूचे संभाग में अफीम और डोडा पोस्त के तस्कर सक्रिय हो गये है। जानकारी में रहे कि पंचायत चुनावों में अफीम और डोडा-पोस्त की डिमांड बढ़ जाती है, इसलिए तस्कर यहां बड़ी खेप खपाने की तैयारी में है।

ऐसे में पुलिस व आबकारी सतर्क हो गई है। जानकारोंं की मानें तो बीकानेर में डोडा-पोस्त और अफीम की फलौदी से तस्करी होती है, फलौदी के तस्करों का बीकानेर के तस्करों से सीधा लिंक है, इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर से भी अफीम-डोडा पोस्त की तस्करी भी होती है। पंचायत चुनावों के लिये बड़े  पैमाने पर अफीम और डोडा-पोस्त का स्टॉक किये जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस भी तस्करों का नेटवर्क भेदने की तैयारी में जुट गई है।

बीकानेर : बीटीयू में इसी सत्र से शुरू होंगे ये नए डिप्‍लोमा…

लेकिन मुखबिर तंत्र कमजोर होनेे के कारण अफीम-डोडा पोस्त के मुख्य सप्लायर हाथ नहीं लग रहे हैं, जिसके चलते तस्करों का यह नेटवर्क नहीं टूट रहा है। मादक पदार्थ तस्करों से जुड़े सूत्रों के अनुसार फलौदी के तस्कर बीकानेर के तस्करों के मार्फत ही पंजाब और हरियाणा में अफीम-डोडा पोस्त की सप्लाई करते है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि मादक पदार्थ तस्करों के तार जिले के बॉर्डर इलाके में सक्रिय तस्करो से जुड़े हुए है।

पोटाश, सोडियम और लिथियम से ऐसे बदलेगी बीकानेर की तकदीर!

इसका खुलासा अभी हाल ही में बज्जू पुलिस द्वारा बीएसएफ की सूचना पर बॉर्डर के रणजीतपुरा गांव में किराये के एक मकान में हुई कार्यवाही में हुआ, इस मकान से पुलिस ने 45 किलों डोडा-पोस्त समेत नशीली गोलियों का जखीरा बरामद किया। पुख्ता खबर यह भी मिली है कि शराब तस्करी के नेटवर्क पुलिस का शिंकजा कसने के बाद ज्यादात्तर तस्कर मोटी कमाई के लिये अब अफीम और डोडा पोस्त की तस्करी में लिप्त हो गये है।
डोडा-पोस्त बंद होने के बाद बढ़ी खपत

केन्द्र सरकार के आदेश पर राजस्थान में भले ही 30 मार्च 2016 से डोडा पोस्त के ठेके बंद कर दिए गए थे, लेकिन डोडा पोस्त की खपत कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार ने ठेके बंद करने से पहले नशे के आदी लोगों के लिए नशामुक्ति के कैंप लगाए थे, लेकिन मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी साबित करती है कि वो सारी कवायद बेअसर रहीं।

पुलिस की कमजोरी, मुख्य सरगना नहीं मिले
पिछले दस माह में  बीकानेर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक अफीम और डोडा-पोस्त तस्करी के मामले पकड़े। इस कार्रवाई में छत्तरगढ, खाजूवाला, बज्जू, बीछवाल थाना पुलिस शामिल है। अधिकांश मामलों में यह खेप फलौदी से लाना सामने आया। लेकिन फलौदी में बैठे मुख्य सप्लायर हाथ नहीं लगे। अब चोरी के लग्जरी वाहनों से यह तस्करी होने लगी है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular