Saturday, May 18, 2024
Hometrendingसाइबर क्राइम : फोन हैक कर धोखाधड़ी से 88 हजार 739 रुपए...

साइबर क्राइम : फोन हैक कर धोखाधड़ी से 88 हजार 739 रुपए निकाले, परिवादी ने लगाई पुलिस से गुहार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नया शहर थाना क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल हैक कर धोखाधड़ी से रुपए निकालने का मामला सामने आया है। परिवादी ने नया शहर थाने में प्रार्थना पत्र देकर खाते से निकले पैसे दिलवाने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट बाहर राम मंदिर के सामने वाली गली में रहने वाले दिनेश सोनी की पत्नी चंदा ने नया शहर थाना के प्रभारी के नाम एक प्रार्थान पत्र पेश किया है। इसके अनुसार सोनी ने मीशो एप के जरिए एक फ्रॉक मगवाई थी, जो उसे २९ जुलाई को मिल गई। यह फ्रॉक उन्होंने कैश ऑन डिलेवरी खरीदी थी, लेकिन जब उसको खोलकर देखा तो वो सही नहीं लगी तो उसे मैसो एप में सूचना देकर उस फ्रॉक को कंपनी डिलेवरी मैंन के माध्यम से 5 अगस्त वापस भिजवा दी। इसके बाद 8 अगस्त को दोपहर 11 बजे सोनी के मोबाइल पर 08514013092 उक्त नम्बरो से कॉल आया कि आपने जो फ्रॉक रिटर्न की है, उसका भुगतान आपके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा। आप अपना खाता नम्बर बताएं।

इस पर महिला ने जस्सूसर गेट शाखा की एसबीआई बैंक के अपने खाते के नम्बर उसको बता दिए। तब कॉल करने वाले ने उससे कहा कि आपकी बिलिंग का विवरण देखकर बता रहे हैं, ऐसे में अपना मोबाइल होल्ड पर रखे। डेढ़ घंटें तक फोन होल्ड पर रखा, इसी दौरान फोन पर फिर से मैसेज आया कि दो बार कर 14645, 9595 रुपए खाते से निकल गए। उसके बाद महिला ने फोन करने वाले ठग से पूछा कि उनके बैंक खाते से यह रुपए कैसे कटे हैं, तब उसी ठग का फोन आया कि गलती से आपके खाते से रह रुपए कट गए हंै, आपको यह राशि रिटर्न करता हूं, आपके बैंक खाते में वापस रुपए जमा करवाने में दिक्कत आ रही है, इसलिए अपने मोबाइल पर फोन पे डॉउन लोड करें, उसके जरिए में काटी गई राशि वापस आपको भिजवा दूंगा।

महिला उसके विश्वास में आ गई कि दिल्ली की बड़ी कंपनी है, वापस राशि आ जाएगी। महिला ने बताया कि उन्होंने फोन पे डाउनलोड कर लिया, फिर उसका फोन आया कि एक मैसेज भेज रहा हूं उसको क्लिक करें, एक साथ आपको काटी गई राशि नहीं मिलेगी इसलिए आपको टुकड़ों में पैसे मिल जाएंगे, फिर फोन को होल्ड रखने के लिए बोला, महिला के अनुसार उसने फोन को होल्ड रखा, इतने फिर फोन पे के जरिए 5000, 19500, 10 हजार, 19999 रुपए फिर 5 हजार, 5 हजार सहित कुल 88739 रुपए उनके खाते से निकाल गए। फिर उसने ठगी करने वाले ने फोन काट दिया, जो बार-बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया।

घटना की सूचना तत्काल उप अधीक्षक शहर सुभाष शर्मा को दी। उन्होंने संबंधित थाना में प्रार्थना पत्र देने एवं किसी को ओटीपी नहीं देने, बैंक कार्य मेंं सावधानी देने की सलाह दी। महिला ने साइबर सैल टीम गठित कर ठगी में गई राशि दिलाने की गुहार लगाई है।

नोएडा से निकाले गए रुपए…

महिला ने पुलिस प्रार्थना पत्र के जरिए बताया है कि उसने 9 अगस्त को एसबीआई मेें सम्पर्क किया, उन्होंने खाते का स्टेटमेंट दिया उससे पता चला की दो बार डेबिट कार्ड के जरिए पेटियम रेंटल, नोएडा दिल्ली से रुपए निकाले गए। फोन पे के माध्यम से अलग अलग बैंकों के खातों में राशि ट्रांसफर कर निकाल ली। शातिर ठग अपना मोबाइल भी चला रहा है एवं मैसेज भी देख रहा है। बात करता है, लेकिन पैसे लौटाने का कहने पर फोन काट देता है। उसने दो फोन नं. में से एक नं.8514013092 का पता करने पर पता चला कि यह कस्टर केयर, पश्चिम बंगाल के नाम से एवं दूसरा फोन 8389096305 भी कस्टमर सपोर्ट नाम से पश्चिम बंगाल का बता रहा है।

 

बीकानेर : शोध का सीधा फायदा पशुपालकों को पहुंचाना होगा प्राथमिकता, प्रो. सतीश के. गर्ग ने राजुवास के कुलपति पद पर कार्यभार संभाला

बीकानेरAbhayindia.com राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति पद का कार्यभार सोमवार को प्रो. सतीश के. गर्ग ने ग्रहण किया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को प्रो. गर्ग को वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर नियुक्त किया था।

निवर्तमान कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने उन्हें कार्यभार सौपा। प्रो. गर्ग वेटरनरी फार्मेकोलॉजी के प्रख्यात वैज्ञानिक है जिन्हें 35 वर्ष को शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि देश में तमिलनाडू वेटरनरी विश्वविद्यालय के बाद राजुवास दूसरा विश्वविद्यालय है जिसका कार्य क्षेत्र पूरा राज्य है। राजुवास अपनी स्थापना के अल्पकाल में ही चंहुमुखी प्रगति कर एक अग्रणी विश्वविद्यालय बना है।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि शिक्षण और अनुसंधान कार्यों में दक्षता और गुणवत्ता हासिल की जाए। राजस्थान जैसे पशुधन प्रधान राज्य में गांव-ढाणी तक पशुचिकित्सा और पशुपालन सेवाएं मुहैय्या करवाने के लिए युवाओं के लिए पैरावेट के प्रशिक्षण जैसे कार्य प्राथमिकता से किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शोधार्थीयो की ओर से शोध का कार्य चल रहा है उसका सीधा फायदा पशु पालकों को कैसे पहुंचे और उनका प्रयास रहेगा कि पशुपालक हमारे विश्वविद्यालय शोध से कैसे लाभान्वित हो सके। कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि वे अपने 35 वर्ष के शैक्षिक व प्रशासनिक अनुभव के साथ ही राजुवास के शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रसार शिक्षा कार्यों को तेजी से लागू करने का प्रयास करेंगे।

मथुरा में भी रहे है…

प्रो. गर्ग उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान, मथुरा में दस वर्षो तक अधिष्ठाता के पद पर कार्य कर चुके हैं। इससे पूर्व बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में कुलसचिव के पद पर कार्यरत थे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, अधिकारीगण, सभी शिक्षकों ने नवनियुक्त कुलपति प्रो. गर्ग को बधाई दी।

कोरोना : बीकानेर में सोमवार को रही राहत… 

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना को लेकर सोमवार को राहत रही। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार 626 सेम्पल हुए थे, इसमे एक भी संक्रमित मरीज नहीं आया। रिपोर्ट शून्य रही। हलांकि जिले में अभी भी रविवार तक आठ केस एक्टिव थे। ऐसे में सावधानी बनाए रखनी जरूरी है। सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना जरूरी है।

9 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 626
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 8
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 6
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-००

जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि सरकार की योजनाओं से आदिवासी समुदाय के लोगों के जीवन में खुशहाली आए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी समुदाय के लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जो लड़ाई लड़ी। वनों एवं वन्यजीवों को बचाने के साथ-साथ अपनी मूल संस्कृति, परम्पराओं और धरोहरों को संरक्षित रखने में जो योगदान दिया है, उस पर सभी को गर्व है।

गहलोत सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंन्स के जरिए विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 166.90 करोड़ रूपए के 43 कार्यों का लोकार्पण एवं 89.28 करोड़ रूपए के 185 कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने जनजाति भागीदारी योजना, सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पत्र देने के लिए तीन माह तक चलने वाले वनाधिकार अभियान का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की मार्गदर्शिका, वनाधिकार के नए पोर्टल एवं जनजाति विद्यार्थियों के लिए मूल्यांकन की नई व्यवस्था की भी शुरूआत की।

मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी और कहा कि उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए ही हमने इस दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने श्री मावजी महाराज, गोविंद गुरू, मानगढ़ के शहीदों, वीर बालिका कालीबाई, नानाभाई खांट, भीखा भाई भील आदि महापुरूषों को श्रद्धापूर्वक याद किया। गहलोत ने कहा कि जनजाति क्षेत्रों के महापुरूषों के योगदान, उनकी गाथाओं, धरोहरों एवं स्मारकों के संरक्षण में सरकार कोई कमी नहीं आने देगी तथा इस दिशा में पेनोरमा बनाने के काम को हाथ में लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जनजाति समुदाय, बिखरी जनजाति एवं आदिम जाति के रूप में बसे लोगों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता में है। जनजाति क्षेत्र के समग्र विकास के लिए इस वर्ष कुल राज्य योजना का 13.68 प्रतिशत प्रावधान जनजाति उपयोजना मद में रखा गया है। बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में स्वीकृत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शुरू कर दिए गए हैं। हरिदेव जोशी केनाल और भीखाभाई नहर प्रणाली के विकास रखरखाव पर 25 करोड़ रूपए दिए गए हैं। जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनुप्रति योजना लागू की गई है। जिसका लाभ आदिवासी वर्ग के युवाओं को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लागू की गई है। जिसमें स्कूटी की संख्या प्रतिवर्ष 2500 से बढ़ाकर 10 हजार से अधिक कर दी गई है। साथ ही दिव्यांगों को भी स्कूटी दी जाएगी। इस प्रकार प्रतिवर्ष करीब 13 हजार स्कूटियों का वितरण होगा।

गहलोत ने आशा व्यक्त की कि जिन विकास कार्यों का लोकार्पण तथा योजनाओं का शुभारंभ आज किया गया है उनसे आदिवासी लोगों के जीवन में बदलाव आएगा और जनजातीय क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी। साथ ही तीन माह तक चलने वाले वनाधिकार अभियान में अधिक से अधिक पात्र लोगों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिल सकेंगे।

उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी समाज की भावनाओं को सदैव सम्मान दिया है और बजट घोषणाओं के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से इस वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए हैं।

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया ने टीएसपी क्षेत्र तथा जनजातीय समाज के लोगों को विकास कार्यों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी वर्ग की सामाजिक एवं सांस्कृतिक परम्पराओं को संरक्षित रखने के लिए संकल्पित भाव से काम कर रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आदिवासी समाज के युवा एवं बच्चे रोजगार, शिक्षा, खेल सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

समयबद्ध रूप से पूरे होंगे कार्य…

प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्र विकास विभाग शिखर अग्रवाल ने प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, विभाग उन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करेगा। राज्य मंत्रिपरिषद् के अन्य सदस्य, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारी भी वीसी के माध्यम से जुड़े।

इन कार्यों का लोकार्पण

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (बांसवाड़ा, अरथूना, कुशलगढ़, घाटोल, गलियाकोट, आसपुर, डूंगला, लसाडिया, कुराबड़, बडग़ांव) 10 98.32 (पारड़ा चुंडावत एवं झौथरी (डूंगरपुर), चित्तौडग़ढ़ मुख्यालय, विजयपुर घाटा, महारानी कॉलेज जयपुर में 2 जनजाति कन्या छात्रावास) 6 19.72 ( बांसवाड़ा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इन्डोर स्टेडियम एवं खेल स्टेडियम में टेनिस कोर्ट, प्रतापगढ़ में 2 इन्डोर स्टेडियम) 4 15.31 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंगाणा (प्रतापग?) एवं सीमलवाड़ा (डूंगरपुर) 2 9.25 विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल भवन निर्माण (खेरवाड़ा, प्रेमनगर सलूंबर, झाडोल एवं सीमलवाड़ा) 4 4.79
पेयजल सुविधा विकास (ओड़ा-बिच्छीवाड़ा) 1 4.54
सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई परियोजना 10 4.36
गोविन्द गुरू यूनिवर्सिटी में आधारभूत सुविधाओं का निर्माण 1 3.93
पंचायत समिति भवन निर्माण (कुराबड़) 1 2.83
नहर निर्माण 2 2.49 गोविन्द गुरू सामुदायिक भवन (उदयपुर के फलासिया और बटेरी गांव) 2 1.36
कुल 43 166.90

इन कार्यों का शिलान्यास

आवासीय विद्यालय, छात्रावास एवं विद्यालय में निर्माण 11 40.13(करोड़)
सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना 34 15.15
सड़क निर्माण 4 10.14
माँ-बाडी केन्द्र निर्माण 109 8.72
नहर निर्माण 1 4.90
एनिकट निर्माण 3 3.60
ग्रामीण पेयजल योजना 1 3.45
आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण 20 2.16
धार्मिक,पर्यटन,क्रीड़ा स्थल विकास 2 1.03 कुल 185 89.28 करोड़ के कार्य।

बीकानेर : सीएम ने भेजी स्वतंत्रता सेनानी हर्ष को शुभकामनाएं, आजादी की 75 वीं वर्षगाठ का अवसर

बीकानेर Abhayindia.com आजादी की 75वीं और भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर निवासी स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष के नाम प्रेषित शुभकामना संदेश सोमवार को भेजा है। यह संदेश अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने हर्ष के रत्ताणी व्यासों के चौक स्थित आवास पहुंचकर उन्हें ससम्मान भेंट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्वतंत्रता सेनानी हर्ष का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन भी किया।

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी हर्ष ने गोवा मुक्ति आंदोलन से जुड़ी अपने स्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि दिवंगत मुरलीधर व्यास के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जत्था बीकानेर से रवाना हुआ और 15 अगस्त 1954 को गोवा में तिरंगा लहराया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुर्तगालियों की ओर से की गई गोलीबारी में उनका एक साथी गंभीर घायल हो गया था। उन्होंने बीकानेर के प्रसिद्ध कवि बुलाकी दास ‘बावरÓ द्वारा लिखे गए जन चेतना के गीत भी सुनाए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि आजादी की 75वीं सालगिरह तथा भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों को शुभकामना संदेश भिजवाया गया है। इस श्रंखला में बीकानेर में सत्यनारायण हर्ष के नाम यह शुभकामना सन्देश भेजा गया है। शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी हमारे देश की धरोहर हैं। इनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि कई देशभक्तों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया गया, जिसकी बदौलत आज हमें आजादी मिली है। उन्होंने हर्ष के सुदीर्घ जीवन की कामना की।

इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, संजय पुरोहित, हितेश श्रीमाली, संतोष कुमार व्यास, स्वंतन्त्रता सेनानी की धर्मपत्नी सीता देवी हर्ष, सावित्री पुरोहित, सुषमा हर्ष, महेश आचार्य, अंशु बाला आचार्य, नमित आचार्य सहित अन्य परिजन मौजूद रहे।

बीकानेर Abhayindia.com यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में एक द्वितीय कोच की बढ़ोत्तरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 08245/08246, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में बिलासपुर से 12 और 14 अगस्त को एवं बीकानेर से 15 और 17 अगस्त को 01 द्वितीय शयानयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इससे मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

बीकानेर Abhayindia.com तेज गति से चलती एक निजी बस ने सोमवार को कीर्ति स्तंभ पर एक महिला को घायल कर दिया। महिला के पैर जख्मी हो गए। राहगीरों ने महिला का अस्पाल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस संबंध में इंद्रा कॉलोनी निवासी शारदा ने सदर पुलिस थाने में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा के अनुसार इंद्रा कॉलोनी निवासी शारदा जो एक होटल में सफाई का कार्य करती है, सुबह काम खतम होने पर अपने घर की तरफ जा रही थी, इस दौरान कीर्ति स्तंभ पर सामने से तेज गति में आ रही बस ने उसे चपेट में ले लिया और एक पहिया पैरों के ऊपर से निकाल दिया। घटना के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर : शिवालयों में हुई पूजा-अर्चना, डॉ. कल्ला ने किया शिवबाड़ी में रुद्राभिषेक

बीकानेर Abhayindia.com सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर शहर के शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना हुई। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का विशेष् शृंगार किया। रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक से भगवान शिव को रिझाया गया। शाम को आरती की गई। शहरी क्षेत्र में जनेश्वर महादेव, काशी-विश्वनाथ, हर्षोल्लाव के अमरेश्वर, महानंद महादेव, रंगोलाई, शिवबाड़ी सहित मंदिरों में अभिषेक पूजन हुए।
काबिना मंत्री किया अभिषेक…

ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शिवबाड़ी स्थित श्री लालेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक करते हुए देश और प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने गणेश पूजन, अंबिका पूजन, कार्तिक, नंदीश्वर और वीरभद्र पूजन किया। पंडित महेश कुमार व्यास तथा पंडित नंदकिशोर किराडू के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पंडित मदन छंगाणी, पंडित गणेश छंगाणी, पंडित जितेंद्र ओझा, पंडित रमेश ओझा, पंडित अशोक देराश्री आदि ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर जनार्दन कल्ला, कन्हैयालाल कल्ला, बीजी व्यास आदि मौजूद रहे।

बीकानेर : राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए आवेदन मांगे, पांच सितंबर को होता है…

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए पात्र शिक्षकों ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, पदेन जिला परियोजना समन्वयक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन ब्लॉक संदर्भ केन्द्र प्रभारियों को निर्देश जारी किए है।

इसके अनुसार शिक्षकों चयन में परदर्शिता के साथ प्रत्येक श्रेणी के शिक्षकों को पुरस्कार चयन में पर्याप्त अवसर दिए जाने की दृष्टि से बीते वर्षों से शिक्षक सम्मान, चयन में प्रक्रियात्मक परिवर्तन किया गया है। साथ ही कोविड के चलते कक्षा 1 से 8 की परीक्षा नही हुई, इस कारण कक्षा 1 से 5, एवं 6 से 8 में अध्ययन करवाने वाले सामान्य शिक्षकों के लिए पूर्व में जारी सूक्ष्म अंक योजना के प्रावधान में एवं 2020-21 खेलकूद प्रतियोगिता प्रतियोगिता नहीं होने के कारण शिक्षकों के लिए पूर्व में जारी सूक्ष्म अंक योजना में आंशिक, स्थायी एवं अस्थायी परिवर्तन किया जाता है। इस वर्ष ब्लॉक जिल एवं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों के चयन के लिए कार्यक्रम जारी किया गय है।

सम्मान समारोह का स्तर…

कक्षा वर्ग में 1 से 5, 6 से 8 और 9 से 12 वीं तक में 301 ब्लॉक से एक-एक, वहीं जिला स्तर में एक-एक वहीं राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से एक-एक शिक्षक का चयन किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर आवेदन करने वाले पात्र का न्यूनतम तीन वर्ष का कक्षा शिक्षण अनुभव, सेवावधि होना जरूरी है। वहीं जिला स्तर पर शिक्षण अनुभव तीन साल, राज्य स्तर पर न्यूनतम तीन वर्ष का कक्षा शिक्षण अनुभव जरूरी है।

राज्य स्तर पर मिलेंगे 21 हजार…

चयनित शिक्षकों को ब्लॉक स्तर पर 5100 रुपए, जिला स्तर के शिक्षकों को 11000 और राज्य स्तर पर 21000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जएगा। यह सम्मान समारोह पांच सितंबर को आयोजित होगा।

प्रदेशभर में 1101 शिक्षक होंगे सम्मानित

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक स्तर पर 903, जिल स्तर पर 99 और राज्य स्तर पर 99 कुल 1101 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular