Sunday, May 5, 2024
Hometrendingशंकर सिंह राजपुरोहित का आया आग लगाने वाला गीत ‘धोरां आळा देस...

शंकर सिंह राजपुरोहित का आया आग लगाने वाला गीत ‘धोरां आळा देस जाग रे…’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  ‘अगस्त क्रान्ति’ दिवस के अवसर पर क्रांतिकारी गीत ‘धोरां आळा देस जाग रे…’ लांच किया गया है। राजस्‍थान के सुप्रसिद्ध गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित ने देशनोक के विप्लवी कवि स्व. मालदान देपावत ‘मनुज’ के इस गीत को अपनी बुलंद आवाज में गाया है। आज ही यह गीत ‘आरडीसी राजस्थानी’ जोधपुर के चैनल पर लांच हुआ है। इस गीत को संगीतबद्ध बीकानेर के मशहूर म्युजिशियन गोपाल चौधरी एवं भंवर अली बीकानेरी ने किया है। आपको बता दें कि आजादी से पहले लिखा गया क्रांतिकारी गीत ‘धोरां आळा देस जाग रे…’ आज के भारत में भी प्रासंगिक है। यह गीत दलितों, मजदूरों, किसानों का शोषण करने वाले शोषकों और सामंतों के खिलाफ एक बिगुल था। इस ऊंचे स्वर के गीत को राजपुरोहित ने अपनी आवाज से और ऊंचाई प्रदान की है। उन्होंने बीकानेरवासियों से इस गीत को शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करने की अपील की है।

भाजपा में एंट्री के दावे के मामले में पायलट के पक्ष में विधायक चौधरी ने दिया बड़ा बयान…

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट को लेकर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी की कथित टिप्पणी को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। पायलट गुट के कांग्रेस वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी सचिन पायलट के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। विधायक चौधरी ने ट्वीट करके कहा कि पायलट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी बौखलाहट भरी राजनीति करने पर उतर गई है। चौधरी ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने की बात कोरी अफवाह है। सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान एवं राष्ट्रीय स्तर के राजनेता हैं। उनको लेकर बयानबाजी सिर्फ बीजेपी की ध्यान भटकाने की राजनीति का हिस्सा है। आपको बता दें कि विधायक हेमाराम चौधरी के इस बयान के कई मायने लगाये जा रहे हैं।

सचिन पायलट की भाजपा में होगी एंट्री! भाजपा के नेता का बड़ा बयान

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए.पी. अब्दुल्ला कुट्टी ने सचिन पायलट की भाजपा में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। जयपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए कुट्टी ने कहा कि मुझे भरासा है कि सचिन जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे। वो एक अच्छे नेता हैं। कुट्टी ने कहा कि यूपी में जितिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस को छोड़ा। अब उम्मीद है कि सचिन पायलट भी जल्दी कांग्रेस छोड़ देंगे। कार्यक्रम से रवाना होते समय पत्रकारों से बातचीत में कुट्टी ने फिर अपनी बात को दोहराया और कहा- मैं यही सोचता हूं कि वह भविष्य में भाजपा में आएंगे। उन्‍होंने कहा कि कहा कि हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक है और भाजपा सबको साथ लेकर चलती है। यह झूठ है कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है। सरसंघचालक ने बिल्कुल साफ कहा है कि मुस्लिम और हिंदू एक है। दोनों का डीएनए भी एक है। ये प्रोपेगेंडा फैलाया जाता है कि भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है। लेकिन, ऐसा नहीं है। भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

बीकानेर : पूर्व मंत्री भाटी का गजनेर थाना घेराव कार्यक्रम स्थगित, एएसआई को नोटिस

बीकानेर Abhayindia.com पुलिस मनमानी को रोकने के लिए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में सोमवार को गजनेर थाने का घेराव का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। पूर्व मंत्री भाटी की सक्रियता के बाद मामले की गम्भीरता को समझते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने संज्ञान लिया और पूर्वमंत्री देवीसिंह भाटी की मांग मानते हुए एएसआई के खिलाफ 17 सीसीए का नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। लिखित सहमति के बाद पूर्व मंत्री भाटी ने प्रस्तावित गजनेर थाने का घेराव स्थगित करने की घोषणा की। अंशुमान सिंह भाटी ने घेराव स्थगित की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्यवाही करने पर 9 अगस्त को सुबह 10 बजे पुलिस थाना गजनेर का घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

आस्था : हरियाली अमावस्या पर दान-पुण्य, कालीमाता मंदिर परिसर में लगाए पीपल के 108 पौधे…

बीकानेर Abhayindia.com हरियाली अमावस्या पर रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव पूजा, अभिषेक, पौधरोपण किया। मंदिरों में हरियाल शृंगार हुआ। आस्थावान लोगों ने पीपल, बड़, खेजजी वृृक्ष का पूजन और दानपुण्य किया। गायों को हराचारा, गुड़ खिलाया गया। सार्वजनिक स्थलों व गोचरभूमि परिसर में स्थापित गायों की खेळियों में व वृृक्षों में पानी और पक्षियों के लिए चुग्गा डलवाया, कुत्तों को रोटी व हलुआ खिलाया गया। गरीबों,असहायों को भी अन्न, वस्त्र व भोजन का दान दिया गया।

सुुजानदेसर के कालीमाता मंदिर परिसर में समाजसेवी रामदेव अग्रवाल के नेतृृत्व में श्री महाकालीमाता मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सदस्यों और श्रद्धालुओं ने 101 पीपल के करीब 5 फीट ऊंचे पेड़ों का रोपण किया। इस मौके पर रामदेव अग्रवाल, सरला, मधुसूदन, संगीता, राधे व कृृष्ण, ऋतिका, उमेश, गौरव, मंदिर ट्रस्टी लक्ष्मीनारायण, जगदीश कच्छावा, गणपत गहलोत, राधेश्याम गहलोत, राजेन्द्र कच्छावा, हरि किशन कुलरिया, सुआ लाल जाट, छोटूझा और राजा,रवि,तेजस और दिव्यांश सोनी आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पीपल के पौधों का पूजन करवाकर उसका रोपण करवाया।

हुआ सहस्त्रघट अभिषेक…

कालीमाता मंदिर परिसर के महाकालेश्वर महादेव मंदिर में युवाओं की टीम ने सहस्त्रघट अभिषेक रुद्री पाठ के साथ किया गया। मंदिर के ट्रस्टी गणपत गहलोत ने बताया महाकाली के मंदिर में सवा ग्यारह फीट की प्रतिमा स्थापित है। इसके अलावा काला-गोरा भैरव, नौ दुर्गा, शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित है।

यहां हुआ हरियाला शृंगार…


नत्थूसर गेट बाहर जिया भवन परिसर में स्थित सरस्वती माता मंदिर में रविवार को हरियाला शृंगार किया गया। भगवानदास, उदय व्यास, राकेश सहित श्रद्धालुओं ने आरती में भागीदारी निभाई। वहीं गोपेश्वर बस्ती स्थित प्राचीन मंदिर में भी विशेष शृंगार पूजन किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular