








.com अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ नकेल कसते हुए नोखा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से १२० ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान नोखा के भूरा चौक के पास से महीराम बिश्नोई नामक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक पार्सलनुमा बॉक्स मिला, जिसके चारों तरफ सफेद रंग की कागज जैसी टेप चिपकाई हुई थी। उसके अंदर १२० ग्राम स्मैक छुपा रखी थी, उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक देशनोक थाना प्रभारी संजय सिंह को सौंपी गई है। पुलिस टीम मेंं भोलाराम, सुरेश सिंह, बलवान ङ्क्षसह, श्रवणराम, गणेशाराम आदि शामिल थे।





